‘बुराई से बचाना मुझको…’

By: Jan 24th, 2018 12:10 am

बीडी डीएवी में सालाना जलसे के दौरान होनहारों ने मचाया धमाल

धर्मशाला – बीडी डीएवी पब्लिक स्कूल कोतवाली बाजार धर्मशाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ रिटायर्ड शिक्षा उपनिदेशक एससी शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर डीएवी स्कूल के प्रिंसीपल एसएच खान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर मौजूद अध्यापकों और अभिभावकों सहित सभी दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इसके साथ ही स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए गाने बुराई से बचाना मुझको, नेक राह पर चलाना मुझको… पर देश के भविष्य और मौजूद दर्शकों को खूब प्रेरित किया।  बीडी डीएवी स्कूल के वार्षिक समारोह का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण के तहत मंगलवार को प्रिंसीपल एसएच खान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके साथ ही मुख्यातिथि एससी धीमान ने वर्ष भर अकादमिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नवाजा। साथ ही स्कूल के एलकेजी से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने हिमाचली नाटी, पहाड़ी नाटी, गद्दी लोकनृत्य, पंजाबी गिद्दा, हरियाणवी नृत्य, स्किट और विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।  इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App