बूंद-बूंद को तरसी वनगढ़ की 600 कनाल

By: Jan 15th, 2018 12:05 am

 मैहतपुर— वनगढ़ ग्राम पंचायत के तहत आईपीएच विभाग की सिंचाई स्कीम की खस्ताहाल के कारण करीब 600 कनाल कृषि योग्य जमीन की प्यास अच्छी तरह से नहीं बुझ रही है। इससे गांव के किसानों में आईपीएच विभाग की ढुलमुल कारगुजारी के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। गांव की पंचायत प्रधान प्रोमिला देवी समेत ग्रामीण मोहन लाल, सतपाल, रजिंद्र सिंह, प्रमोध सिंह, जैमल सिंह, जसवंत सिंह, कर्म सिंह व कुलविंद्र सिंंह ने बताया कि वनगढ पंचायत के अंतर्गत विभाग की सिंचाई स्कीम पंप नंबर दो पर मोटर पंप व पाइपों की जंगनुमा खस्ताहाल के कारण गांव की करीब 600 कनाल जमीन को सिंचाई सुचारू ढंग से मुहैया नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि पानी के टैंक, मोटर पंप की खस्ताहालत व सिंचाई की पाइपों में लीकेज के कारण खेतों की सिंचाई में रोड़ा साबित हो रही है। गांव की प्रधान का आरोप है कि विभाग की ओर से दो मोटर पंप मुहैया करवाए गए हैं। पिछले दो साल से उनमें से कोई एक पंप के हर समय खराब रहने के कारण गांव के किसानों को खेतों की सिंचाई व्यवस्था पर्याप्त मात्रा से नहीं हो रही है। इससे किसानों को विभाग की लापरवाही के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में विभाग को कईर् बार अवगत करवाया जा चुका है। उन्होंने विभाग व ठेकेदार की तथाकथित मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग को चेताया कि इस समस्या पर त्वरित कार्रवाई करते हुए  किसानों को राहत देकर सिंचाई व्यवस्था को शीघ्र सुचारू बनाया जाए। इस संदर्भ में विभाग के सहायक अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि पंप पर जरूरी रखरखाव व मरम्मत कार्य को शीघ्र करवाकर सिंचाई व्यवस्था को सुचारू बनाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App