बैंक चेयरमैन को गोटियां फिट

By: Jan 22nd, 2018 12:01 am

हॉट सीट पर बैठने के लिए भाजपा नेताओं ने गड़ाई नजरें

सोलन – दि जोगिंद्रा सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में मनोनीत होने तथा बाद में बैंक के चेयरमैन की हॉट सीट पर बैठने के लिए भाजपा नेताओं ने गोटियां फिट करनी शुरू कर दी हैं। भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही जोगिंद्रा बैंक सहित अन्य सहकारी बैंकों के मनोनीत निदेशकों को हटा दिया था। वर्तमान में जोगिंद्रा बैंक के अध्यक्ष पद पर कांगे्रस समर्पित मोहन मेहता विराजमान हैं। नियमों के अनुसार जोगिंद्रा बैंक के निदेशक मंडल में कुल 13 सदस्य होते हैं। इनमें से छह निर्धारित वार्डों से छह निदेशक चुनावी प्रक्रिया से चुनकर आते हैं। इसके अतिरिक्त चार निदेशकों (सदस्य) को प्रदेश सरकार मनोनीत करती है तथा एक सदस्य हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक, एक पंजीयक  व एक सदस्य स्वतः ही बैंक का मैनेजिंग डायरेक्टर होता है। 13 में से सात सदस्य परोक्ष रूप से सरकार के अधीन ही कार्य करते हैं। प्रदेश में सरकार के बदलते ही सहकारी बैंकों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों पर भी सत्तासीन होने के लिए कई इच्छुक भाजपा नेताओं ने इन महत्त्वपूर्ण पदों पर अपनी पैनी नजर गड़ा दी है। इस नए घटनाक्रम में कसौली के विधायक व मंत्री डा. राजीव सहजल की भूमिका भी अहम रहने की संभावना है, सरकार के गठन के एक माह के उपरांत भी नई नियुक्तियां न होने के कारण बोर्ड आफ डायरेक्टर्ज की बैठकें नहीं हो पा रही हैं।

कैसे हो सकता है अध्यक्ष का चुनाव

प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2012-13 में एक संशोधन किया गया था कि जिस भी संस्थान में 50 लाख रुपए से अधिक सरकार का शेयर हो, उसमें मनोनीत निदेशकों से भी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है। पहले यह नियम था कि हॉट सीट पर बैठने को चुनावी प्रक्रिया से किसी वार्ड से विजयी होने वाले निदेशक को ही यह अधिकारी दिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App