बैंटनी कैसल को अब तकनीकी निविदाएं

By: Jan 17th, 2018 12:07 am

नाया जाना है पार्क और म्यूजियम, पूर्व वीरभद्र सरकार ने दिए थे अधिग्रहण के निर्देश

शिमला – राजधानी शिमला के बीचोंबीच बेशकीमती व हेरिटेज इमारत बैंटनी कैसल के रेनोवेशन के लिए तकनीकी निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं। पूर्व वीरभद्र सरकार ने इसे हरी झंडी दी थी। उस दौरान ही इसका अधिग्रहण हुआ था। यानी अब शिमला में पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए एक ऐसा बेहतरीन स्थल तैयार होने जा रहा है, जहां दो पल सुकून के काटे जा सकेंगे। पूर्व सरकार की पहल पर ही यहां एशियन डिवेलपमेंट बैंक के जरिए पार्क व म्यूजियम बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। अब जयराम सरकार इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रही है। बैंटनी कैसल व इससे संबंधित जमीन का अधिग्रहण भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा सरकार के निर्देश पर किया गया है। सूत्रों के मुताबिक विधी विभाग ने इस मामले का गहन अध्ययन करने के बाद पहले ही मंजूरी दे दी है। यहां एक बहुआयामी पार्क व म्यूजियम बनाने के भी निर्देश सरकार ने दिए थे। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया व विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी। भू-मालिक व अन्य पक्षों की आपत्तियां इस रिपोर्ट में दर्ज थीं। उसके बाद यह मामला विधी विभाग को भेजा गया। अब इस मामले में प्रगति होने लगी है। करीब साढ़े पांच बीघा भूखंड व इमारत का अधिग्रहण भाषा, कला एवं सस्कृति विभाग द्वारा किया जा चुका है। यह जमीन व इमारत 10 वर्षों से ही विवादों में रही है। आरोप थे कि ब्रिटेन के किसी व्यवसायी के साथ इसका करोड़ों में सौदा होने जा रहा था। इस निजी संपत्ति को बाद में तत्कालीन सरकार ने भी अधिगृहीत करने का ऐलान करते हुए कहा था कि यहां सार्वजनिक सुविधाओं पर आधारित केंद्र बनाया जाएगा, लेकिन बाद में ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया। कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए ऐसे सौदे को लेकर विरोध भी दर्ज कराया था। यहां तक कि विधानसभा में भी यह मुद्दा बना। जब कांग्रेस सत्ता में आई तो वीरभद्र सिंह ने इस बेशकीमती जमीन को अधिग्रहण करने के निर्देश देते हुए कहा था कि यह पर्यटन महत्व की जमीन है। यहां होटल या रिजॉर्ट नहीं, बल्कि पर्यटकों व स्थानीय लोगों की सुविधार्थ पार्क के साथ-साथ म्यूजियम बनाया जाएगा।

निखरेगा शिमला का पर्यटन

ताजा प्रगति से यह तय हो चुका है कि यहां पर्यटन आकर्षण के लिए एडीबी की वित्तीय सहायता से जो प्रोजेक्ट तैयार होगा, जो राजधानी के पर्यटन को चार चांद लगाएगा। क्योंकि यह एकमात्र ऐसा स्थल बचा है, जिसमें बीचोंबीच हेरिटेज इमारत है और आसपास पांच बीघा से भी ज्यादा की हरित पट्टी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App