बैल ने महिला,कुत्तों ने मार डाला मासूम

By: Jan 21st, 2018 12:10 am

बिलासपुर के टेपरा में धूप सेंक रहीं युवती शिकार

जुखाला,नम्होल— आवारा पशुओं का आतंक दिन-प्रतिदिन थमने का नाम नहीं ले रहा है।  ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के नम्होल क्षेत्र का सामने आया है, जिसमें आवारा बैल के हमले से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नम्होल के साथ लगते टेपरा गांव की प्रयागु देवी पत्नी दयाराम सुबह करीब दस बजे ठंड से बचने के लिए अपने घर के बाहर सड़क के किनारे धूप सेकने के लिए बैठी थी। उसी समय अचानक वहां पर आवारा बैल आ गया और महिला को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि इस महिला के सर पर गहरी चोट लगी थी। महिला के चिल्लाने के आवाज सुन कर लोग एकत्रित हुए तो इस बैल को वहां से भगाया गया और महिला को निजी वाहन के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर तैनात चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए, जोनल अस्पताल बिलासपुर रैफर कर दिया। बिलासपुर अस्पताल में डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।  स्थानीय निवासी  राजकुमार, शेर सिंह, जीत राम व कमल का कहना है कि आवारा पशुओं का झुंड जगह जगह देखने को मिल रहे हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टेपरा पंचायत के प्रधान जीत राम ने कहा कि पशुपालन विभाग से आग्रह किया जाएगा कि जल्द ही इस बैल को पकड़ा जाए, ताकि भविष्य में ऐसी कोई और घटना न घट सके।

पांवटा साहिब के अमरकोट में झुंड बनाकर बोला हमला

 पांवटा साहिब— पांवटा साहिब की अमरकोट पंचायत में आवारा कुत्तों के झुंड ने प्रवासी परिवार के छह साल के एक मासूम (विक्की) को नोंच डाला। आधा दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों के खतरनाक हमले से बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बच्चा विक्की पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी था, जो अपने परिवार के साथ काफी समय से पांवटा साहिब के अमरकोट में रह रहा था।  पंचायत प्रधान अमरकोट राकेश मेहरालू ने बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजे के करीब  विक्की की मां किसी के खेतों में सरसों निकालने गई थी। इस बीच बच्चा भी खेतों में पहुंचा। कुछ देर बाद बच्चा इधर-उधर निकल गया। गांव में पहुंचते ही करीब आठ कुत्ते  मासूम विक्की पर झपट पड़े। इससे पहले कि ग्रामीण एकत्रित होते कुत्ते मासूम के सिर को बुरी तरह से काट चुके थे। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते कुत्ते मासूम की जान ले चुके थे। इसकी सूचना 108 को दी गई। एंबुलेंस से मासूम को अस्पताल लाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पंचायत प्रधान राकेश महरालू ने पांवटा पहुंचे जिलाधीश सिरमौर को भी इस बारे जानकारी दी, जिस पर जिलाधीश ने एसडीएम पांवटा को कहा कि डीएफओ पांवटा को कहो कि शूटर बुलाएं और इन खतरनाक कुत्तों का सफाया जल्द किया जाए। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि  पोस्टमार्टम कर  शव परिजनों को सौंपा गया है। एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने कहा कि शूटर बुलाकर इन आवारा व पागल कुत्तों का अंत करवाया जाएगा, ताकि ग्रामीण चैन की सांस ले सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App