ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कपभारत चैंपियन

By: Jan 21st, 2018 12:09 am

पाक को दो विकेट से हराकर दूसरी बार जीता खिताब

शारजाह — ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया। शारजाह स्टेडियम में चल रहे मैच में पाकिस्तान ने भारत को 309 रन का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम ने 38 ओवरों में आठ विकेट खोकर पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज की है। पाकिस्तान से मिले भारी भरकम लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक रन अब्दुल मलिक (नाबाद 108) ने बनाए। उन्होंने केवल 69 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन की पारी खेली। भारतीय टीम के लिए मुहुदकर के अलावा, दीपक मलिक ने 53 रन बनाए और नरेश ने 43 रन का योगदान दिया। भारत ने पहले विकेट के रूप में वेंकटेश (35 रन) और दूसरे विकेट के रूप में प्रकाश (44 रन) को खोया, लेकिन तीसरा विकेट खोने के बाद बल्लेबाजों ने पारी को लड़खड़ाने से बचाया और भारत को इस खिताब को बचाने की दहलीज पर पहुंचा दिया।

अब तक के विनर

  1. 1998 : साउथ अफ्रीका (पाकिस्तान को हराया)
  2. 2002 : पाकिस्तान (दक्षिण अफ्रीका को हराया)
  3. 2006 : पाकिस्तान (भारत को हराया)
  4. 2014 : भारत (पाकिस्तान को हराया)
  5. 2018 : भारत (पाकिस्तान को हराया)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App