भानुपल्ली-बैरी रेल ट्रैक का रास्ता साफ

By: Jan 17th, 2018 12:10 am

बिलासपुर— सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी-बरमाणा रेललाइन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। अब जल्द ही बिलासपुर जिला की पंजाब राज्य से सटी सीमा पर रेललाइन बिछाने की कवायद भी आरंभ हो जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को प्रेषित किए गए रिवाइज्ड रेट के प्रस्ताव की अप्रूवल मिल गई है, जिसके तहत 88 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी मिली है। खास बात यह है कि अब इस लाइन के निर्माण को चरणबद्ध तरीके से बजट मिलता रहेगा, जिससे जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में अब बाधा उत्पन्न नहीं होगी। जिला की सीमा पर 10 किलोमीटर एरिया में चिन्हित किए गए दस गांवों में भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया में जिला प्रशासन द्वारा जनसहमति पर प्रति बीघा के हिसाब से तय किए गए जमीन के रेट देने के लिए पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव पर कांग्रेस सरकार ने हाथ खड़े कर दिए थे। जिला प्रशासन को जनता के साथ सहमति बनाकर दोबारा रेट तैयार कर अप्रूवल के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा था, जिस पर प्रशासन ने जनता के साथ रेट को लेकर सहमति बनाकर प्रस्ताव सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा था, लेकिन लंबे समय से इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी जा रही थी, जिस कारण जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लटक गई थी। पंजाब राज्य से सटी सीमा के अंदर 10 किलोमीटर तक जंडौरी से लेकर धरोट तक भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके बाद सरकार की स्वीकृति न मिलने की वजह से लाइन बिछाने के कार्य में लंबा विलंब हो रहा था। अब जयराम सरकार ने गंभीरता दिखाई और प्रशासन के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी। अभी तक प्रशासन के पास 55 करोड़ रूपए का बजट उपलब्ध है, जबकि सरकार की मंजूरी के बाद 88 करोड़ रुपए जारी होंगे, जिसके तहत कुल 143 करोड़ का बजट हो जाएगा। इससे जमीन अधिग्रहण के लिए शुरू की गई प्रक्रिया पूरी करने के साथ साथ रेलवे लाईन बिछाने के लिए भी शीघ्र ही कवायद शुरू होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App