भारत की सख्ती से बौखलाया पाक

By: Jan 17th, 2018 12:04 am

बार्डर पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप, अमरीका से लगाई दखल की गुहार

इस्लामाबाद— सीमा पर आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए भारत के उपउच्चायुक्त को तलब किया था। साथ ही नेशनल असेंबली में भी भारत के रुख पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने अमरीका से दखल की गुहार लगाई है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा है कि अमरीका पाकिस्तान को आश्वस्त करने की कोशिश कर रहा है कि भारत उसके लिए खतरा नहीं है और इस्लामाबाद को नई दिल्ली के प्रति अपने रणनीतिक रुख में बदलाव लाना चाहिए। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि अमरीका के साथ सौहार्दपूर्ण, लेकिन पूरी तरह बिना छलावे की बातचीत की जरूरत है, जिसमें हर चीज सामने हो। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य इस्लामाबाद और वाशिंगटन के बीच गलतफहमियों को दूर करना है। नेशनल असेंबली में सरकार की विदेश नीति और पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति की जानकारी देते हुए उन्होंने दुख जताया कि नियंत्रण रेखा और अस्थायी सीमा पर भारत के आक्रामक रुख को अमरीका तवज्जो नहीं दे रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और अमरीका के बीच मूल अंतर भारत के बारे में विचार को लेकर है। रक्षा मंत्री ने कहा कि वक्त आ गया है कि पाकिस्तान और अमरीका के बीच सौहार्द्रपूर्ण, लेकिन पूरी तरह से निष्कपट वार्ता हो और हर चीज वार्ता की मेज पर हो। खान ने कहा कि वाशिंगटन पाकिस्तान को विश्वास दिलाने का प्रयास कर रहा है कि भारत खतरा नहीं है और इसलिए इस्लामाबाद को अपने रणनीतिक रुख में बदलाव करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि लेकिन हकीकत हकीकत है, भारत की क्षमता और मंशा दोनों पाकिस्तान के प्रति शत्रुतापूर्ण हैं। खान ने आरोप लगाए कि भारत ने ‘पाकिस्तान की सीमा के साथ सेना, साजो-सामान और हथियार सब कुछ इकट्ठा कर रखा है। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर उल्लंघन और और नागरिकों की हत्या के मामले में 2017 सबसे खतरनाक वर्ष रहा।

बनाया जा रहा कुर्बानी का बकरा

पाक रक्षा मंत्री ने मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को कुर्बानी का बकरा बनाया जा रहा है, क्योंकि अमरीका अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ युद्ध नहीं जीत पा रहा है। उन्होंने अमरीका से आग्रह किया कि पाकिस्तान और इसके लोगों के बलिदान को याद करे, जिन्होंने 2001 के बाद से आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में योगदान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App