मिनी सचिवालय निर्माण को 90 करोड़

By: Jan 23rd, 2018 12:02 am

अंबाला में कुष्ठ आश्रम में धर्मशाला के शिलान्यास के दौरान विधायक गोयल ने दी जानकारी

अंबाला— विधायक असीम गोयल ने सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर हरियाणा राज्य परिवहन वर्कशाप के नजदीक कुष्ठ आश्रम में धर्मशाला का शिलान्यास करवाया। लगभग 27 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस धर्मशाला का शिलान्यास उन्होंने कुष्ठ आश्रम की एक नन्ही बेटी के हाथों करवाया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बसंत ऋतु के आरम्भ होने की मुबारकबाद दी और क्षेत्र के लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के साढे तीन वर्ष के कार्यकाल में अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में हैवीवेट कहे जाने वाले नेताओं ने लोगों को विकास के नाम पर केवल गुमराह किया है लेकिन उनके कार्यकाल में जनता को शुद्ध पेयजलए सडक़ए स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पाई। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार ने अंबाला शहर की सभी प्रमुख सडक़ों को इंटरलोकिंग टाईलों से सुंदर और मजबूत बनाने के साथ-साथ 22 करोड़ रुपए की लागत से पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण भी करवाया जा रहा है। प्रदेश का सबसे प्राचीन जिला होने के बावजूद अभी तक ऐसा सचिवालय नहीं था जहां सभी सरकारी कार्यालय एक स्थान पर हों और वर्तमान सरकार ने लघु सचिवालय के लिए 90 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान करवाया है। शहर में शिक्षा सदन और कृषि भवन के साथ-साथ बच्चों को बेहतर वातावरण में ज्ञान देने के लिए बाल भवन में तारामंडल, ऑडिटोरियम सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी दस करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई गई है। श्री गोयल ने कहा कि 12 करोड़ रुपए की लागत से नौरंगराय तालाब का नवीनीकरण और सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है जबकि आठ करोड़ रुपए की लागत से म्यूनिसिपल पार्क का सौन्दर्यकरण और पुनःनिर्माण किया जा रहा है। गुरु गोबिंद सिंह के ननीहाल लखनौर साहिब में लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से वीएलडीए कालेज की स्थापना की जा रही है और इस स्थान को जाने वाले प्रमुख मार्गों के सुदृढ़ीकरण पर भी आठ करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जा रही है। इसके अलावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मे अभूतपूर्व विकास कार्य किए जा रहे है और किसी भी क्षेत्र की कोई सामूहिक समस्या शेष नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App