मोरड़ू में शौचालय पर जड़ दिया ताला

By: Jan 23rd, 2018 12:05 am

मुख्यमंत्री से मांग, ताला खुलवाने के लिए अधिकारियों को दें उचित निर्देश

नादौन – उपमंडल नादौन के ज्वालामुखी क्षेत्र की सिल्ह पंचायत के मोरड़ू गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र सुखदेव सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उनके शौचालय पर ही तालाबंदी करवा दी है। गत 16 जनवरी को हुई इस घटना के बाद परिजनों को शौच आदि के लिए बाहर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। दिनेश कुमार ने एसडीएम ज्वालामुखी को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि करीब चालीस वर्ष पूर्व उनके बुजुर्गों ने इस शौचालय का निर्माण करवाया था, जबकि गत पच्चीस वर्षों से वह स्वयं गांव में रहते हुए इस शौचालय का प्रयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि बेशक यह निर्माण लाल लकीर में किया गया है, परंतु इतने वर्षों तक किसी ने भी उन्हें परेशान नहीं किया, परंतु अब ऐसी क्या मजबूरी आ गई है कि उनके शौचालय पर जबरन तालाबंदी कर दी गई है। उन्होंने हैरानी व्यक्त करते कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार जिस समय यह शौचालय बनवाया गया था उस समय पंचायत के माध्यम से ही इसके लिए धनराशी उपलब्ध करवाई गई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनके घर में बने शौचालयों की तालाबंदी खुलवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दें। इस संबंध में एसडीएम ज्वालामुखी राकेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने शिकायत पत्र पुलिस को आगामी कार्रवाई हेतु भेज दिया है। उधर, पंचायत प्रधान सुमन कुमारी ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए बताया कि तालाबंदी उनके समक्ष नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि यह दो परिवारों का आपसी झगड़ा है। इस कारण समस्या पेश आ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App