यात्रियों को गुमराह कर रहे हॉकर

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

हमीरपुर – यात्री हॉकर के झांसे में आकर बसों का चयन न करें। पैसों के चक्कर में हॉकर यात्रियों को गुमराह करके गलत बसों में बैठा रहे हैं। इसके चलते यात्रियों को समय के साथ-साथ गंतव्य स्थानों तक पहुंचने के लिए खासा परेशान होना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि हमीरपुर बस अड्डे में घूम रहे हॉकर यात्रियों का गलत मार्गदर्शन कर रहे हैं। प्राइवेट बस आपरेटरों से पैसे वसूलने के चक्कर में हॉकर यात्रियों को गलत बसों में बैठा रहे हैं। इसके चलते यात्री भी खासे परेशान हैं। सूत्रों की मानें, तो हॉकरों को प्राइवेट बस आपरेटर आवाज लगाने के दस रुपए अदा करते हैं, ताकि हॉकर उनकी बसों में ज्यादा से ज्यादा यात्री  बैठा सकें। इसके चलते हॉकर प्रत्येक बस से हर रोज दस रुपए आवाज लगाने के लेते हैं। इसके चलते हॉकर यात्रियों को पकड़-पकड़कर प्राइवेट बसों में बैठा देते हैं। ऐसे में निर्धारित समय की बस निकल जाती है। इसके चलते यात्री भी समय पर गंतव्य स्थानों पर नहीं पहुंच पाते हैं। यही नहीं कुछेक बस आपरेटर यात्रियों को भ्रमित करने के लिए बसों में हमीरपुर से मंडी, हमीरपुर से धर्मशाला व हमीरपुर से बिलासपुर इत्यादि रूट लगाए जा रहे हैं। हालांकि यात्रियों को जाहू, घुमारवीं व ज्वालामुखी बस अड्डों पर ही उतारा जा रहा है। इसके चलते यात्री बस आपरेटरों की लापरवाही से खासे परेशान हैं। जिला के सभी बस अड्डों में ऐसे हॉकर आवाज लगाते देखे जा सकते हैं, जो कि अपने फायदे के लिए यात्रियों को गुमराह कर रहे हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप राणा का कहना है कि उन्हें इस संदर्भ में लगातार शिकायतें आ रही हैं। इसके लिए पुलिस थाना हमीरपुर को सूचित कर दिया है, ताकि हॉकर द्वारा कोई भी यात्री गुमराह न हो सके। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App