यू-ट्यूब पर छाया ‘साजा लागा माघे रा’ गीत

By: Jan 20th, 2018 12:09 am

प्राचीन लोक संस्कृति से रू-ब-रू करवा रहे इंद्रजीत, गाने को मिले 3.58 लाख व्यू

कुल्लू— लोक गायक इंद्रजीत का साजा लागा माघे रा गीत इन दिनों यू-ट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है। अब तक चार दिन में इस गाने को 358000 लोग देख चुके हैं। 13 जनवरी को लांच हुए इस गीत ने इंद्रजीत को एक नई पहचान दी है। घरों पर युवा मोबाइल के माध्यम से अपने बुजुर्गों को भी इस गीत को सुना रहे हैं। जहां पर पुरानी पीढ़ी के लोग भी इस गीत की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। गाने को शूट करते समय काफी इंद्रजीत को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। अपने गीतों के माध्यम से इंद्रजीत युवाओं को प्राचीन लोक संस्कृति से रू-ब-रू करवा रहे हैं। इंद्रजीत आने वाले कुछ समय में नई पीढ़ी के लिए पारंपरिक गीत व प्रेम गीत लेकर आ रहे हैं। जहां पर 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर भी इंद्रजीत हिमाचल के युवाओं को पुरानी प्रेम कथा से रू-ब-रू अपनी नई एलबम के माध्यम से करवाएंगे। इंद्रजीत कहते हैं कि हमें कभी भी अपनी प्राचीन संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। आज अगर हम अपनी संस्कृति को संजोए रखेंगे तो ही आगे ही पीढ़ी भी अपनी संस्कृति को संजोए रख पाएगी। इंद्रजीत की मानें तो लोक संस्कृति को संरक्षण के लिए उनकी कोशिश आने वाले समय में भी जारी रहेगी। इंद्रजीत आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, लेकिन अपनी मधुर आवाज के साथ-साथ कुल्लवी पारंपरिक गीतों के माध्यम से हिमाचल में पहचान बना चुके इंद्रजीत को आज हर कोई जानता है। इंद्रजीत के यू-ट्यूब पर लाखों फैन हो चुके हैं।

यू-ट्यूब पर छाए ये गाने

यू-ट्यूब पर लोक गायक इंद्रजीत के  हे मामा गीत को सात महीने में 1675284 ने देखा, मीठा बड़ा लागदा झुरिए 1428583, बाडी लोड़ी महाराज पांच माह में 1234227, हाढ़े मामूआ नौ महीने में 1122651, लाड़ी सरला छह महीने में 906190 ,बुधुआ मामा दो सप्ताह में 625553, फूला देईए वामणि, एक माह में 666476, तू ऐजी गरठे 6 महीने में 795435,काफल, पौके वोदी, 1 साल में 851000, याना दासी लाडि़ए आठ महीने में 795000, राजा वीरभद्र की नाटी दो महीने में 671000, वालू शाईया मेरे डोलकी रामा एक महीने में 450000 लोग इंद्रजीत के गीतों को यू-ट्यूब पर सुन चुके हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से आज नई पीढ़ी पारंपरिक लोक गीत गाने वाले युवा गायक को पसंद कर रही है।

11 वर्षीय कृष भी इंद्रजीत का फैन

कुल्लू के ववेली में रहने वाला व एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाला 11 वर्षीय कृष भी लोक गायक इंद्रजीत का काफी बढ़ा फैन है। कृष कभी भी इंद्रजीत के गानों को सुनना नहीं भूलता। यही नहीं वह अपने परिवार में भी इंद्रजीत के गानों को सुनने के लिए अपने भाई बहनों को भी प्रेरित करता है। कृष की बहन ने बताया कि उनका भाई इंद्रजीत का बहुत बड़ा फैन है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App