रिकांगपिओ में जांबाजों को सम्मान

By: Jan 28th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ — जिला स्तरीय 69वां गणतंत्र दिवस रिकांगपिओ के राम लीला मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सहजल थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने ध्वाजारोहन कर, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, हिमाचल पुलिस, होम गार्डस व डाइट के छात्र-छात्राओं से सलामी ली। सहजल ने लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि प्रदेश ने विकास के सभी क्षेत्रों में ंसामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के साथ पर्वतीय विकास की नई गाथा लिखी है। आज हिमाचल प्रदेश को न केवल देश में अपितु अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी पर्वतीय विकास का आदर्श मना जाता है। उन्होंने कहा कि आगामी पांच वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को पूर्ण विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश में वृद्धजनों की सामाजिक पेंशन के लिए आयु सीमा को 80 वर्ष से घटा कर 70 वर्ष किया गया है, जो कि वर्तमान सरकार का प्रदेश वासियों के हित में पहला निर्णय है। सहजल ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल-स्पीति को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ सकें। इस अवसर पर राजीव सहजल ने देश-प्रदेश व जिले का नाम रोशन करने वाले शौर्य चक्र विजेता महिंद्र सिंह, पलदेन ज्ञाछो, भाग चंद्र, स्वर्गीय राज बहादुर तथा गृह रक्षा के कंपनी कमांडर सुखदेव को जिला किन्नौर में बचाव अभियान में साहसीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद्र, जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी प्रतिश्वरी देवी, एसडीएम कल्पा डा. मेजर अवनिंद्र कुमार, पूर्व विधायक तेजवंत नेगी, प्रदेश एसटी मोर्चा अध्यक्ष सूरत नेगी, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय नेगी, महामंत्री नरेंद्र नेगी सहित महेश्वर नेगी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App