लोकलाज के डर से फेंका नवजात

By: Jan 17th, 2018 12:10 am

कालूझिंडा में नाबालिग ने दिया था जन्म, खेतों में मिला था शव

बीबीएन — बरोटीवाला के तहत ग्राम पंचायत कालूझिंडा में मिले नवजात शिशु के शव के मामले में पुलिस ने उसकी मां को ढूंढ निकाला है।  पुलिस पड़ताल में खुलासा हुआ है कि इस बच्चे को जन्म देने वाली मां नाबालिग है और उसके साथ उसी के पड़ोसी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक सबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। रविवार को जब उसने बच्चे को जन्म दिया तो लोकलाज के डर से नवजात शिशु को खेतों में फेंक दिया , जिसे कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला था।  जब बरोटीवाला थाना पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो यह वाकया सामने आया। फिलवक्त महिला पुलिस थाना बद्दी में नाबालिग लड़की के बयान पर धारा 376 व पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू  कर दी गई है। एसपी बददी राहुल नाथ ने बताया कि नवजात शिशु के शव के मामले में पुलिस ने उसे जन्म देने वाली मां को तलाश लिया है लेकिन वह नाबालिग निकली है और उसने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुराचार करने का मामला दर्ज करवाया है। एसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले के हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है। नवजात शिशु के शव का शिमला आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसके अलावा दुराचार के आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश कर रही है। गौर हो ग्राम पंचायत कालूझिंडा में एक अज्ञात नवजात शिशु  को आवारा कुत्तों द्वारा नोच खाने का मामला प्रकाश में आया था।  ग्रामीणों को गांव कलरावाली में खेतों के बीच यह नवजात क्षत-विक्षत हालत में मिला था। नवजात का सिर व टांगे ही शेष बची थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App