वनडे सीरीज के बाद टी-20 में पिटा पाक

By: Jan 23rd, 2018 12:05 am

वेलिंगटन— पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरे में खराब प्रदर्शन का सिलसिला बना हुआ है। उसे मेजबान टीम के हाथों पहले ट्वेंटी-20 मैच में सोमवार को सात विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की न्यूजीलैंड दौरे में यह लगातार छठी हार है। उसने इससे पहले वनडे सीरीज 0-5 से गंवाई थी। पाकिस्तान की टीम एक बार फिर न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के हाथों नतमस्तक हो गई और 19.4 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 106 रन बनाकर मैच जीत लिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बाबर आजम (41) और हसन अली(23) को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज़ दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सका।  न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्टिन गुप्तिल (02), ग्लेन फिलिप्स(03) के विकेट मात्र आठ रन तक गंवा दिए। मगर कॉलिन मुनरो ने 43 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 49, टॉम ब्रूस ने 22 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 26 और रॉस टेलर ने 13 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 22 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 15.5 ओवर में जीत दिला दी। न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो को उनकी आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App