वसंत पंचमी… कांगड़ा में उड़ीं पतंगें

By: Jan 23rd, 2018 12:07 am

शहर में कार्यक्रम में एसडीएम ने की शिरकत, डीजे की धुनों पर थिरके युवा

कांगड़ा – कांगड़ा शहर में सोमवार को वसंत पंचमी की धूम रही, जिसके चलते पुराना कांगड़ा में हर साल की तरह नगर परिषद व वसंत कमेटी के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीएम कांगड़ा शशिपाल नेगी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ निकटवर्ती स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम कांगड़ा ने कहा कि उत्सव व मेले हमारी प्राचीन परंपरा को जिंदा रखते हैं तथा हमें अपनी परंपरा को जिंदा रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना  चाहिए। इस मौके पर नगर परिषद की अध्यक्ष सुमन वर्मा, उपप्रधान श्याम नारायण, पार्षद अशोक शर्मा, सुषमा वर्मा, कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला  के अलावा पुराना कांगड़ा व कांगड़ा के कई लोग उपस्थित थे। सोमवार सुबह से ही कांगड़ा नगर परिषद के सदस्य व शहर के दर्जनों लोग पीली पगड़ी पहने देखे जा रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ वसंत पंचमी के मौके पर शहर में पूरा दिन खूब पतंगें उड़ीं। हर तरफ युवा वर्ग द्वारा पतंग उड़ाए जा रहे थे। इतना ही नहीं, इस मौके पर कई युवाओं की टोलियों ने डीजे लगा कर खूब डांस भी गया। बहरहाल वसंत पंचमी के दिन कांगड़ा में पतंग का खूब व्यापार हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App