वसंत पंचमी पर पीले रंग का जलवा

By: Jan 21st, 2018 12:13 am

कल है वसंत पंचमी का दिन, जो खास तौर से मां सरस्वती के लिए जाना जाता है। हिंदू सभ्यता के मुताबिक इस दिन से होली की भी शुरुआत होती है। अब बात त्योहारों की हो तो कपड़ों का जिक्र होना तो लाजिमी है। इस मौके पर  कौन सा ड्रेस पहनें जो ट्रेडिशनल के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगे। कहा जाता है मां सरस्वती को पीला रंग और सफेद रंग काफी लुभाता है इसलिए पीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा की जाती है। चाहे आप पीली साड़ी पहनना चाहती हों या फिर पीले रंग की सलवार-कमीज, उसे आप कंट्रास्ट कलर के साथ पहनें, तो वह आप की सुंदरता में चार चांद लगा देगी। बाजार में आपको पीले रंग की कई वैरायटियां मिल जाएंगी, जिसे आप अपने मुताबिक पसंद करके पहन सकती हैं। कोशिश करें कि प्लेन पीले रंग की साड़ी पहनने के बजाय, आप कलरफुल बॉर्डर वाली साड़ी पहनें। अगर आप पीले रंग की साड़ी पहनती हैं तो उसे एंटीक डिजाइनर ज्वेलरी के साथ पहनें, जिससे आपका लुक अट्रैक्टिव लगेगा।  आप फ्यूजन साड़ी-कई डिजाइनों का मेल, के साथ ट्रेडिशनल क्ले या वूडन ज्वेलरी का कांबीनेशन भी ट्राई कर सकती हैं। मस्टर्ड यलो पंजाबी सलवार- कमीज के साथ आप बालों का स्टाइल सिंपल चोटी ही रखें।

ये है मान्यता : हिंदू धर्म में पीला रंग बहुत शुभ माना जाता है, अपनी खुशी का इजहार करने के लिए वसंत पंचमी के दिन पीले रंग के चावल बनाए जाते हैं और हल्दी और चंदन का तिलक लगाया जाता है। पीले लड्डू और केसर वाली खीर बना कर मां सरस्वती, भगवान कृष्ण और भगवान विष्णु को अर्पित किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App