वांडर्रज में व्हाइटवॉश से बचने उतरेगी टीम इंडिया

By: Jan 23rd, 2018 12:08 am

तीसरे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस पर जोर

जोहानसबर्ग— दक्षिण अफ्रीका से सीरीज गंवा चुकी नंबर वन भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार से शुरू होने जा रहे तीसरे और सीरीज के आखिरी क्रिकेट टेस्ट में सम्मान बचाने के साथ मेजबान टीम के हाथों व्हाइटवॉश से भी बचने उतरेगी। भारत ने पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से 72 रन से और दूसरा मैच 135 रन से हारा था और वह सीरीज पहले ही 0-2 से गंवा चुकी है। ऐसे में तीसरा मैच भले ही परिणाम के लिहाज से उसके लिए अहम न हो, लेकिन दुनिया की नंबर एक टीम होने के नाते प्रतिष्ठा के लिहाज से काफी अहम होगा। विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अंतिम मैच में जीत के लिए मैच से पहले कड़ा अभ्यास भी शुरू कर दिया है और बल्लेबाजी क्रम में अजिंक्या रहाणे की वापसी के भी संकेत मिल रहे हैं, जिन्हें पिछले मैचों में बाहर रखे जाने को लेकर कप्तान को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। अफ्रीकी टीम को अपने तेज गेंदबाजों के दम पर पिछले दोनों मैचों में बड़ी सफलता मिली है तो वहीं भारत के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। ऐसे में टीम इंडिया के एकादश में रहाणे की वापसी और उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी। दूसरी ओर भारतीय तेज गेंदबाजों ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसमें इशांत शर्मा तथा मोहम्मद शमी खासे सफल रहे हैं। पहले केपटाउन मैच में भुवनेश्वर कुमार सफल रहे थे और एकादश में तीनों गेंदबाजों की तिकड़ी का जलवा फिर से देखने को मिल सकता है। भुवनेश्वर को हालांकि सेंचुरियन में बाहर बैठाया गया था, लेकिन वांडर्रज में माना जा रहा है कि वह वापसी को तैयार हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव भी तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं। हालांकि अश्विन निचले क्रम पर अच्छे बल्लेबाज साबित होते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App