वाह! कमाल कर दिया…युवाओं ने खुद बनाई सड़क

By: Jan 14th, 2018 12:05 am

महारल— अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो पहाड़ों को चीरकर भी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है । महारल गांव के युवाओं ने उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत महारल के वार्ड एक के युवाओं द्वारा 60 वर्ष बाद गांव के लिए गाड़ी युक्त रास्ते का निर्माण कर मिसाल पेश की है। युवाओं द्वारा निर्माण कार्य पर 60 प्रतिशत से ज्यादा राशि स्वयं खर्च की जा रही है। बीडीसी सदस्य सकरोह-महारल सुनीलदत्त के अलावा गांव के सभी युवा दिन-रात खुद मेहनत कर रास्ते के निर्माण कार्य में जुटे हुए है। युवाओं ने गांव के लिए गाड़ी युक्त रास्ते का निर्माण कर क्षेत्र में एक मिसाल पेश की है।             ग्रामीणों के अनुसार रास्ते के निर्माण पर करीब दो लाख रुपए लागत आएगी, जबकि विभाग से उक्त रास्ते के निर्माण के लिए मात्र 30 हजार रुपए ही मिले हैं। इनकी माने तो इस रास्ते के निर्माण को 90 हजार की राशि स्वीकृत हुई है। मुख्य सड़क से गांव तक करीब 300 मीटर लंबे गाड़ी युक्त रास्ते के निर्माण पर दो लाख रुपए से अधिक खर्च होने का एस्टीमेट है। रास्ते के निर्माण पर खर्च होने वाले बजट का 60 प्रतिशत खर्च युवा खुद उठा रहे हैं। इसके साथ ही युवा खुद कड़ा परिश्रम कर इस रास्ते के निर्माण में जुटे हुए है। बीडीसी सदस्य सुनील दत्त ने बताया कि उनके गांव की दूरी मेन सड़क से करीब 300 मीटर है, लेकिन गांव तक वाहन जाने के लिए कोई सड़क सुविधा उपलब्ध नहीं थी। गांव में यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता था तो उसे पालकी या चारपाई पर उठाकर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता था। यदि कोई गर्भवती महिला बीमार हो जाती है तो उस दौरान ग्रामीणों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ता था। ग्रामीण युवाओं ने गांव तक सड़क पंहुचाने का जिम्मा उठाया है। इसके लिए पंचायत के माध्यम से भी सहयोग लिया गया है। विभाग से रास्ते के निर्माण के लिए 90 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। इतना धन रास्ते के निर्माण के लिए काफी नहीं है। गाड़ी युक्त रास्ते के निर्माण पर दो लाख रुपए से ज्यादा खर्च का अनुमान है, बाकि का खर्च गांव के युवा उठा रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App