विद्यार्थी परिषद ने नवाजे होनहार

By: Jan 13th, 2018 12:05 am

युवा दिवस पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इनाम देकर थपथपाई पीठ

शिमला  – प्रदेश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 12 जनवरी का दिन युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा व कानून मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता आशीष चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री एबीवीपी, कार्यक्रम अध्यक्ष डा. ललित चंद्रकांत कैंसर विशेषज्ञ आईजीएमसी, प्रदेश अध्यक्ष डा. नितीन व्यास, प्रांत मंत्री हेमा ठाकुर उपस्थित रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जो प्रांत स्तर पर आयोजित की गई थी। उसका प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर नितेश कुमार (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला) प्रथम स्थान, तनु चौधरी (यूनिवर्सल मॉडल कनेड स्कूल सुंदरनगर), द्वितीय स्थान, विशाल शर्मा (सुपर मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर) तृतीय व पांच छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इनमें शिवांगी शर्मा, आरुषि पठानिया, सिमरन, हर्षा ठाकुर व लवीश ठाकुर रहे। प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार विजयी राशि 25,000, द्वितीय 15,000, तृतीय 11,000 व सांत्वना पुरस्कार पांच-पांच हजार रुपए दिए गए। इसी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जिला सतर पर प्रथम रहे रवि ठाकुर (जीएसएसएस समरहिल), अमितांश ठाकुर (चैप्सली) द्वितीय, लवीश (जीएसएसएस मशोबरा) तृतीय व पांच छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जिला स्तर पर विजयी राशि प्रथम 5,000, द्वितीय 3,000, तृतीय 2,000, पांच छात्रों को सांत्वना राशि एक-एक हजार की दी गई। राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतिभा सम्मान समारोह में पूर्ण राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश ठाकुर, प्रांत संगठन मंत्री कौल नेगी, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य आशीष और अनेक शिमला के प्रतिष्ठित व्यक्ति व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App