व्हेल ने शार्क से बचाया डाइवर

By: Jan 10th, 2018 12:04 am

हमें ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते हैं जहां जानवर इनसानों की मदद करते नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ डाइवर मरीन बायोलजिस्ट नैन हाउसर के साथ जब एक वेल (नर) ने उनकी जान बचाई। आप भी जानकर हैरान हो जाएंगे कि किस तरह समुद्र के अंदर एक 22 टन का हंपबैक व्हेल नैन के लिए मसीहा बनकर आया। 63 वर्षीय नैन की जान एक हंपबैक वेल ने एक 15 फुट की शार्क से बचाई जिसके बारे में नैन को पता भी नहीं था। इस घटना पर वैन कहती हैं कि मुझे नहीं पता था कि वह व्हेल मेरे साथ क्या करना चाह रही थी। मैं उससे दूर जाना चाह रहा थी और डर गई थी। मुझे लग रहा था कि कहीं वह मुझे अपनी पूंछ से टक्कर न मार दे और अगर ऐसा होता तो मेरे कई अंग अब तक खराब हो चुके होते। आगे नैन बताती हैं कि मैंने समुद्र के अंदर व्हेलस के साथ 28 साल बिताए हैं इसलिए मैं उस वक्त शांत रहने की कोशिश कर उससे दूर जाने के बारे में सोच रही थी। मेरा पूरा ध्यान वेल पर लगा था इसलिए मैं शार्क को नहीं देख पा रही थी। कई बार उस वेल ने मुझे पानी से बाहर निकालने की भी कोशिश की। इस घटना का फुटेज देखकर नैन कहती हैं, अब मुझे पूरा विश्वास है कि व्हेल इनसानों को बचाती हैं। इतना ही नहीं जब नैन सुरक्षित अपनी टीम के पास नाव पर पहुंची तो वह व्हेल उन्हें देखने ऊपर भी आया। एक 22 टन का हंपबैक व्हेल नैन के लिए मसीहा बनकर आया। 63 वर्षीय नैन की जान एक हंपबैक वेल ने एक 15 फीट की शार्क से बचाई जिसके बारे में नैन को पता भी नहीं था। मुझे लग रहा था कि कहीं वह मुझे अपनी पूंछ से टक्कर न मार दे। इससे सच हुआ कि जानवर इनसानों की मदद करते नजर आते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App