शरारती तत्त्वों द्वारा उद्घाटन पट्टिका तोड़ने की निंदा

By: Jan 18th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ — शरारती तत्त्वों द्वारा पूर्व सरकार के कई शिलान्यास व उद्घाटन पट्टिकाआें को तोडे़ जाने की घटनाआें पर कांग्रेस के लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है। अध्यक्ष ग्राम कांग्रेस कमेटी रकच्छम राजेश कुमार, सचिव रंजीत, पूर्व पंचायत प्रधान नीलम, पूर्व पंचायत उपप्रधान सुशील कुमार, पूर्व ग्राम कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रकच्छम, गंगा भगत, पूर्व सचिव लक्ष्मण, निदेशक किन्नौर फेडरेशन राजकुमार नेगी, पंचायत समिति सदस्य सीमा देवी सहित ग्राम कांगे्रस कमेटी रकच्छम के सदस्यों ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि सत्ता परिवर्तन के साथ ही कुछ शरारती तत्त्वों द्वारा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए उद्घाटन पट्टिकाआें को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 को रकच्छम के निकट खोरोगला नाला पर एक करोड़ की लागत से तैयार किए गए पुल का पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी द्वारा उद्घाटन किया गया, लेकिन सत्ता परिवर्तन होते ही कुछ शरारती तत्त्वों द्वारा पुल की उद्घाटन पट्टिका को तोड़ा गया है। उन्होंने सरकार व पुलिस प्रशासन से इस प्रकार के घिनौने कार्य करने वालों की धरपकड़ कर दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार का घिनौना काम न कर सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App