शाया सनौरा में मेडिकल कैंप में पहुंचे 700 मरीज

By: Jan 10th, 2018 12:05 am

राजगढ़ — यूथ मीडिया क्लब धामला के सौजन्य से आयुर्वेद विभाग द्वारा पझौता क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाया सनौरा में आयुर्वेद विभाग द्वारा निःशुल्क एकदिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यूथ मीडिया क्लब धामला के प्रधान संदीप कश्यप ने बताया कि इस एकदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में बीडीसी चेयरमैन प्रताप ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने शिविर का आयोजन करने के लिए यूथ मीडिया क्लब के प्रयासों की सराहना की और कहा कि  पझौता क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की काफी कमी रहती है।  शिविर में चिकित्सकों द्वारा मरीजों के नर्वस सिस्टम, ईसीजी सहित अन्य कई टेस्ट निःशुल्क किए गए। लोगों को होम्योपैथिक दवाइयां भी निःशुल्क में वितरित की गईं। इस दौरान राजगढ़ विकास खंड अधिकारी केडी कश्यप, आयुर्वेद अधिकारी डा. केआर मोगटा, डा. नवल डोगरा, डा. रमणीक, डा. संजीव, डा. शोभा, डा. राजकुमार एवं हेमंत शर्मा, संगीता शर्मा, कौशल्या देवी, भाग सिं, सुरेश, कृपा राम आदि ने विभाग की तरफ से अपनी सेवाएं दीं। इस शिविर में लगभग 700 लोगों ने भाग लिया व 90 आधार कार्ड भी बनवाए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App