शेयर बाजार नए शिखर पर

By: Jan 23rd, 2018 12:06 am

सेंसेक्स 35798 अंक पर बंद, निफ्टी 10960 के पार

मुंबई— रिलायंस इंडस्ट्रीज के बेहतरीन तिमाही परिणाम तथा ओएनजीसी द्वारा एचपीसीएल के अधिग्रहण का समझौता पूरा होने से ऊर्जा क्षेत्र में आई जबरदस्त तेजी से सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में पूरे दिन निवेश धारणा मजबूत बनी रही और बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगातार चौथे कारोबारी दिवस नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 0.81 प्रतिशत यानी 286.43 अंक चढ़कर 35798.01 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 0.66 प्रतिशत यानी 71.50 अंक की बढ़त के साथ 10966.20 अंक पर रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के गत शुक्रवार शाम घोषित परिणामों के अनुसार चालू वित्त की तीसरी तिमाही में कंपनी को 9423 करोड़ रुपए का रिकार्ड शुद्ध मुनाफा हुआ है। इससे सोमवार को बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों ने उड़ान भरनी शुरू कर दी। आरंभ में उसे अन्य कंपनियों का साथ नहीं मिला, लेकिन बाद में बाजार में निवेश धारणा सुधरी और चौतरफा लिवाली देखी गई। कंपनी के शेयर अंततः साढ़े चार प्रतिशत की बढ़त में बंद हुए। बाजार को आईटी समूह की कंपनियों का भी भरपूर समर्थन मिला। विदेशों में एशियाई बाजारों में बढ़त रही। जापान का निक्की 0.03 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.39 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.43 प्रतिशत की बढ़त में रहे। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.72 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार लाल निशान में रहे। जर्मन का डैक्स 0.07 फीसदी फिसल गया जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.04 प्रतिशत की तेजी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App