सड़क पर फेंका सरिया, रेत-बजरी

By: Jan 14th, 2018 12:05 am

ऊना— नगर परिषद ऊना के तहत मेन बाजार में नियमों की सरेआम अनदेखी हो रही है, लेकिन यहां पर लोगों की मनमानी पर अंकुश लगाने वाला कोई भी नहीं दिख रहा है। हालांकि बाजार से विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की भी आवाजाही रहती है, लेकिन सब कुछ देखने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। ऊना के रोटरी चौक के समीप आयुर्वेदिक अस्पताल के साथ ही मेन बाजार में भवन निर्माण कार्य चला हुआ है, लेकिन बाजार की सड़क पर ही पूरा मैटीरियल फेंका हुआ है। सरिया, सीमेंट, रेत व बजरी के अलावा अन्य मैटीरियल सड़कों पर पड़ा हुआ  है। हैरानी इस बात की है कि निर्माण कार्य के चलते मेन बाजार की सड़क भी काफी उखड़ चुकी है। लगातार सड़क पर बहने वाले पानी के चलते सड़क उखड़ रही है। वहीं, सड़क के किनारे फेंके गए मैटीरियल से कई बार यहां पर जाम की स्थिति बन जाती है, लेकिन इस समस्या के समाधान को संबंधित विभाग कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है। उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी पीसी शर्मा ने कहा कि यदि इसके बारे में कोई शिकायत आती है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App