सर्दियों के लिए हेयर केयर

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

सर्दियों में त्वचा के साथ-साथ बाल भी रूखे और बेजान हो जाते हैं। इससे न सिर्फ  डैंड्रफ बल्कि खुजली जैसी कई परेशानियां हो जाती हैं। ढेरों शैम्पू और हेयर प्रोडक्ट्स भी इस परेशानी से निजात नहीं दिला पाते, ऐसे में जरूरी है कि एक्सपर्ट की सलाह ली जाए। आइए जानते हैं सर्दियों के दौरान बालों की देखभाल के लिए कुछ टिप्स । दो मुंहे व रूखे बालों से छुटकारा पाने के लिए सर्दियों में या कुछ हफ्ते पर नियमित रूप से ट्रिमिंग कराएं। बालों में मौजूद अतिरिक्त तेलों से छुटकारा पाने के लिए ड्राइ शैम्पू का इस्तेमाल करें। यह बालों में प्राकृतिक ऑयल को बनाए रखता है और अतिरिक्त तैलीयपन को दूर करता है। बार-बार शैम्पू करने से बालों से नमी और प्राकृतिक तेल का सुरक्षात्मक लेयर निकल जाता है इसलिए शैम्पू कम करें। गीले बालों में कंघी न करें, क्योंकि इससे बाल ज्यादा टूटते हैं। हेयर स्क्रब का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से सिर की मृत त्वचा निकल जाती है और बाल मुलायम हो जाते हैं। फिर इसे पानी से धो लें। बालों की कंडीशनिंग जरूर करें, इससे बाल मुलायम और मजबूत बनते हैं। बालों पर कंडीशनर पांच मिनट तक लगाए रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। सिल्की व मुलायम बालों के लिए आप हेयर मास्क का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। बालों में चौड़े दांत वाले कंघी का इस्तेमाल करें, ताकि कंडीशनर पूरे बालों को अच्छे से कवर कर ले। मृत त्वचा और फ्लेक्स निकालने के लिए बाल में अच्छे से कंघी करें और सिर पर डैंड्रफ को कंट्रोल में करने वाले लोशन को लगाएं और कुछ मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। एक कटोरी में एंटी डैंड्रफ  शैम्पू को लेकर उसमें थोड़ा पानी मिलाएं। अब इस मिश्रण को रूई के फाहे से बालों पर लगाएं। बालों पर पानी स्प्रे करके हल्के हाथों से 10 मिनट तक मसाज करें। बालों को 10 मिनट और शावर कैप में रखें और फिर पानी से धो लें। शैम्पू के बाद बालों को तौलिए से पोंछकर सुखा लें और फिर बालों के सिरों पर एंटी डैंड्रफ  कंट्रोल कंडीशनर लगाएं। दो मिनट तक लगाए रहने के बाद पानी से धो लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App