सवैंधानिक धर्म की पालना लोकतंत्र का आधार

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

चुवाड़ी— संवैधानिक धर्म की पालना ही लोकतंत्र का आधार स्तंभ है। यह बात शनिवार को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (कार्यवाहक) संजय करोल ने चुवाड़ी में विधिक सेवा प्राधिकरण हिमाचल प्रदेश की ओर से आयोजित किए गए विधिक साक्षरता शिविर में कही। उन्होंने कहा कि सामाजिक कर्त्तव्यों का उचित कार्यान्वयन ही प्रगतिशील एवं सभ्य समाज का घोतक है। उन्होंने कहा कि विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से गांव में बसने वाले महिलाएं एवं बुजुर्ग भी कानूनों की जानकारी हासिल कर रहे हैं। श्री करोल ने कहा कि सबके लिए न्याय की प्रतिपालना सुनिश्चित करने को लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किए जा रहे कार्यों सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण असहाय एवं साधारण लोगों तक कानूनी जानकारी पहुंचता है। साथ ही आम जन को भी कई तरह के नियमों, अधिनियमों की जानकारी उपलब्ध करवाता है। शिविर के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने बच्चों के चरित्र निर्माण के साथ बुजुर्गों के सम्मान पर भी बल देने की बात कही साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी लोगों जागरूक किया। शिविर के दौरान सचिव हिमाचल प्रदेश सेवा प्राधिकरण जसवंत चोगल ने आपसी विवादों को एक-दूसरे के बीच में ही सुलझाने के साथ, लोक अदालत, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान, पर्यावरण सरंक्षण सहित कई विषयों पर अहम जानकारी बांटी। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी बच्चन सिंह, डीएफओ राकेश कटोच, डीएसपी डलहौजी नवदीप सिंह, अधिवक्ता आशीष शर्मा, राज गोपाल कौशल, केवल कृष्ण सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App