सांस्कृतिक लोक दल नघेता की धुनों पर खूब थिरके लोग

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब— पिछले वर्ष राष्ट्रीय लोक नृत्य में पहला स्थान हासिल कर चुके पांवटा के गिरिपार के नघेता स्कूल के बच्चों ने पांवटा में शुरू हुई स्टेट लेवल की मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी में हिमाचली लोक संस्कृति की छटा बिखेरकर मुख्यातिथि सहित अन्य लोगों को भी नाचने पर विवश कर दिया। बच्चों ने रेणुका माईए महामाई, गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद एक के बाद एक पहाड़ी व हिमाचली गीतों पर पारंपरिक वेशभूषा में स्कूली छात्रों ने पहाड़ी नृत्य कर सभी को मोहित कर दिया। बच्चों के नृत्य से सभी इतने आनंदित हुए कि थोड़े से आग्रह पर मुख्यातिथि विधायक सुखराम चौधरी और अन्य गणमान्य नाचने पर विवश हो गए। बच्चों के नृत्य को देखते हुए मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ने चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देने के लिए दल को निमंत्रण दिया। इसके साथ ही बीबीजीत कौर स्मारक स्कूल की छात्राओं ने भी राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर एसोसिएशन ने ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यातिथि सुखराम चौधरी व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान एसोसिएशन ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को सम्मानित किया। एसोसिएशन ने राष्ट्रीय सचिव राजपूत, अल्ट्रा मैराथन अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा, पेसापालो खेल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्मी शर्मा, कुल्लू निवासी साहित्यकार जयदेव विद्रोही, डीपीई नघेता मनीष टंडन सहित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैनेजर सरदार कुलवंत सिंह, मनमोहन सिंह और रविंद्र सिंह जग्गी आदि को भी उनके अविस्मरणीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौर ने इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए एथलीटों का स्वागत किया और प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए उनका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App