सीएम से मिले एडीजीपी विजिलेंस

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

पूर्व कांग्रेस सरकार के समय बने बड़े केसों की दी जानकारी

शिमला— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से विजिलेंस के एडीजीपी डा. अतुल वर्मा शनिवार को राज्य सचिवालय में मिले। विजिलेंस प्रमुख का पदभार संभालने के बाद अतुल वर्मा की मुख्यमंत्री से यह पहली भेंट थी। सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात के दौरान डा. अतुल ने सीएम को विजिलेंस के कई केसों पर फीडबैक दी है। डा. अतुल को हाल ही में सरकार ने विजिलेंस प्रमुख के पद पर तैनात किया है। इससे पहले वह एडीजीपी कानून व्यवस्था का कार्यभार देख रहे थे। सरकार द्वारा नियुक्त करने के बाद डा. वर्मा ने शुक्रवार को विजिलेंस के एडीजीपी का पदभार संभाला था। इसके बाद शनिवार को वह राज्य सचिवालय गए और वहां सीएम से मिले। हालांकि कहने को यह शिष्टाचार की भेंट बताई जा रही है, लेकिन सूत्रों के अनुसार एडीजीपी की ओर से कुछ बड़े मामलों के बारे में सीएम को अवगत करवाया गया है, जो कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय बनाए गए थे। कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए तत्कालीन धूमल सरकार के खिलाफ एक चार्जशीट तैयार की थी। इसमें धूमल सरकार के कार्यकाल में 2008 से 2012 तक के कई मामले शामिल थे। इनमें फोन टैपिंग मामला, बेनामी संपत्तियां, एचपीसीए में धांधली, बैमलाई बिल्डर मामला, निजी विश्वविद्यालयों को आवंटित जमीन, एंटी हेलगन खरीद मामला, अन्नाडेल के आसपास जमीनों की खरीद फरोक्त का मामला, अपार्टमेंट मामला, स्वास्थ्य विभाग में अनियमितताएं, बैंटनी कैंसल, पेपरमिल फर्जीवाड़ा, सीएफएल खरीद मामला, पुलिस जूता खरीद सहित कई मामले थे। कांग्रेस सरकार बनने पर विजिलेंस ने चार्जशीट में शामिल कुछ केसों में आरंभिक जांच की और कई में केस भी दर्ज किए थे। वहीं कुछ मामलों की जांच पूरी कर इनके चालान अदालत में दायर किए गए, जिनमें फोन टैपिंग, सोलन नगर परिषद में भर्ती मामला और एचपीसीए के मामले प्रमुख तौर पर शामिल हैं।सूत्रों के अनुसार इस बैठक में भाजपा की चार्जशीट को लेकर भी चर्चा हुई है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस बारे में सीएम की ओर क्या आदेश विजिलेंस प्रमुख को दिए गए हैं। लेकिन माना जा रहा है कि विजिलेंस इस चार्जशीट की जांच के लिए विशेष जांच युनिट (एसआईयू) बनाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App