सुरेंद्र ठाकुर ने सरकारी दफ्तर पर किया कब्जा

By: Jan 2nd, 2018 12:15 am

शिमला – भाजपा समर्थित माने जाने वाले सुरेंद्र ठाकुर ने कर्मचारी महासंघ पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को सचिवालय में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के कार्यालय में ताला जड़ दिया। इसकी सूचना उन्होंने जहां एसएडी विभाग को दे दी है, वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी इससे अवगत करवा दिया है।  सोमवार को सुरेंद्र ठाकुर ने महासंघ के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री से सचिवालय में मुलाकात की। एक तरफ सुरेंद्र ठाकुर ने यह सब किया, तो दूसरी तरफ एसएस जोगटा, जो कि कांग्रेस सरकार में महासंघ के अध्यक्ष रहे हैं, ने इसे सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि अभी तक महासंघ के चुनाव नहीं हुए हैं और बिना चुनाव के ही दफ्तर पर कब्जा किया गया है, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीतने वाला ही दफ्तर का हकदार होगा। बता दें कि पहले ही जोगटा यह कार्यालय छोड़ चुके हैं, जिस पर सोमवार को अब सुरेंद्र ठाकुर ने कब्जा जमाया। सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पहले से मान्यता उनके पास है, लेकिन कांगे्रस सरकार में जबरन  दूसरा गुट खड़ा कर दिया गया था, जिन्हें कर्मचारियों का समर्थन नहीं था। दफ्तर में बैठने के साथ उन्होंने अपना कामकाज शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि महासंघ में पुराने लोगों को भी साथ लेकर चला जाएगा, लेकिन विभागीय संगठनों में नेतृत्व परिवर्तन करना जरूरी है। इसके लिए जल्दी ही कदम उठाए जाएंगे और सभी एसोसिएशनों में बदलाव किया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस की सरकार में महासंघ पर कोई और, तो भाजपा की सरकार में कोई और गुट कब्जा जमा लेता है। अंदरखाते इनको राजनीतिक दलों का सहयोग रहता है। बेशक कर्मचारी सीधे रूप से राजनीतिक दलों से नहीं जुड़ सकते, परंतु महासंघ की राजनीति अब इसी पर आधारित होकर रह गई है। एक दफा फिर से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ महासंघ पर कब्जे की कवायद भी शुरू हो गई है। जो लोग पांच साल तक हाशिए पर रहे, अब वे आगे आ रहे हैं, जिनके साथ अब नए कर्मचारी जुड़ेंगे। जिलों में भी महासंघ के संगठन में फेरबदल इसके साथ ही शुरू हो गया है। महासंघ के अगले चुनाव को लेकर जल्दी ही सुरेंद्र ठाकुर अधिसूचना जारी करेंगे, वहीं एसएस जोगटा भी इस तरह की अधिसूचना जारी कर चुनाव करवाएंगे। बहरहाल सरकार से मान्यता सुरेंद्र ठाकुर को मिलेगी, यह तय है, जिस पर जल्दी सरकार की तरफ से आदेश जारी हो जाएंगे।

प्रदेश में विकास को रफ्तार देगी सरकार

शिमला – हिमाचल प्रदेश वन अराजपत्रित संघ के प्रधान तुलसीराम शर्मा, प्रेस सचिव देवी सिंह ठाकुर व संघ के समस्त पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App