सेंसेक्स पहली बार 36 हजारी

By: Jan 24th, 2018 12:07 am

शेयर बाजार ने रचा नया इतिहास; निफ्टी ने छुआ 11 हजार का आंकड़ा 

मुंबई— विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच भारत की विकास दर के संबंध में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सकारात्मक रिपोर्ट और कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों से उत्साहित घरेलू निवेशकों की जोरदार लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी जबरदस्त छलांग लगाकर लगातार पांचवें दिन रिकार्ड स्तर पर बंद हुए। निवेश धारणा मजबूत रहने से सेंसेक्स 0.96 प्रतिशत यानी 341.97 अंक चढ़कर 36139.98 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 1.07 प्रतिशत यानी 117.50 अंक की बढ़त के साथ 11083.70 अंक पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह बुधवार को सेंसेक्स 35 हजार अंक के स्तर को पहली बार पार किया था और उसके बाद लगातार तेजी का रूख कायम रहा और मात्र पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 35 हजारी से 36 हजारी हो गया है। आईएमएफ ने भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत देते हुए जारी अपनी रिपोर्ट में वर्ष 2018-19 में भारत की 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। आईएमएफ के मुताबिक भारत तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में चीन को पछाड़ते हुए अव्वल रहेगा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी डेट और इक्विटी में 20.64 करोड़ डालर का निवेश किया है।

एशियाई बाजारों में भी बढ़त

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.29 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.38 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। अधिकतर एशियाई बाजारों में मंगलवार को बढ़त का रुख रहा। बीएसई के 20 समूहों में धातु समूह के सूचकांक में सबसे अधिक 4.29 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बेसिक मैटेरियल में 1.34, सीडीजीएस में 0.35, ऊर्जा में 1.51, एफएमसीजी में 0.52, वित्त में 0.98, स्वास्थ्य में 0.94, इंडस्ट्रियल्स में 0.31, आईटी में 1.20, दूरसंचार में 0.30, यूटिलिटीज में 0.76, ऑटो में 0.30, बैंकिंग में 1.63 और पीएसयू में 2.15 प्रतिशत की तेजी रही।

एसबीआई को सबसे अधिक मुनाफा

भारतीय स्टेट बैंक ने सर्वाधिक मुनाफा कमाया। बैंक के शेयरों में 3.84 फीसदी की तेजी रही। टाटा स्टील के शेयरों ने 3.72, ओएनजीसी ने 3.60, आईसीआईसीआई ने 3.06, कोल इंडिया ने 3.04, इंडसइंड बैंक ने 2.37, इंफोसिस ने 2.16, एक्सिस बैंक ने 1.28, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 1.14, आईटीसी ने 1.08, यस बैंक ने 1.01, मारुति ने 0.97 प्रतिशत की छलांग लगाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App