सेमेस्टर नहीं…एनुअल में जारी हो रूसा

By: Jan 23rd, 2018 12:05 am

शिमला — सोमवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बुलाई गई विवि कार्यकारिणी परिषद् की बैठक में शामिल होने वाले कार्यकारि णी परिषद् के सदस्यों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने ईसी सदस्यों को रूसा को वार्षिक सिस्टम में जारी करने की मांग के साथ ही  समाजशास्त्र के प्रो.मोहन झारटा  को वापस विवि में नियुक्त करने की मांग को लेकर सदस्यों को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी ने ईसी सदस्यों को ज्ञापन में 1998 से अब तक के पोस्ट ग्रेजुएट व 1998 से 2015 के वार्षिक सिस्टम के सभी ग्रेजुएट छात्रों को श्रेणी सुधार का मौका दिए जाने की मांग भी उठाई गई है। एबीवीपी ने  विवि परिसर में सभी छात्रों को वाईफाई  की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने, हिमाचल प्रदेश में संस्कृत महाविद्यालय खोलने और मनोविज्ञान विभाग में रिक्त पदों के लिए दोबारा से आवेदन लिए जाने जैसी मांगों को उठाया। इकाई सचिव सुयश पवार ने कहा कि इन सभी समस्याओं से लेकर ईसी के सदस्यों को ज्ञापन सौंपा। सुयश पवार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की प्रमुख मांग ये है कि विवि में समाज शास्त्र विभाग में चल रही प्रोफेसरों की कमी को देखते हुए प्रोफेसर मोहन झारटा वापस नियुक्त किया जाए ताकि प्रोफेसरों की कमी को पूरा किया जा सकें। इस मांग को लेकर विवि ने फैंसला भी ले लिया है।  विद्यार्थी परिषद ने बाकी सभी मांगों को भी विस्तार से ईसी सदस्यों के सामने रखा और चेतावनी दी कि परिषद की इन सभी मांगों पर जल्द कड़ा कदम नही उठाया तो परिषद उग्र  आंदोलन की तरफ  रुख करेगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App