सोहारी-बी ने जीता वालीबाल मैच

By: Jan 15th, 2018 12:05 am

थानाकलां— नेहरू युवा केंद्र ऊना के सौजन्य से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुढवार में रविवार को शुरू हुई। इसमें समाजसेवी बाबा चौकड़ी वाले ने मुख्यातिथि के रूप में पहुंचकर खेलों का विधिवत शुभारंभ किया। इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में दो दर्जन टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन कबड्डी व वालीबाल के विभिन्न मुकाबले खेले गए, जिनमें दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। वालीबाल मुकाबलों में सोहारी-बी की टीम ने थानाकलां को हराया। सोहारी-ए ने लठियाणी को तथा अंब ने भलौण की टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं, कबड्डी के मुकाबलों में मंदली की टीम ने बुढवार-ए को तथा हटली ने बुढवार-बी को हराया। मुख्यातिथि ने युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलें हमें अनुशासन व प्यार की सीख देती हैं। इसलिए खिलाड़ी को खेल के नियमों को ध्यान में रखते हुए ही अपने खेल का प्रदर्शन करना चाहिए। खेलों से हमारा शारीरिक व मानसिक संतुलन भी बना रहता है। खेल व नशे का कहीं भी आपस में कोई नाता नहीं है, इसलिए खिलाडि़यों को नशे से दूर रहते हुए खेलों में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी अविनाश शर्मा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी ऊना रुपिंद्र सिंह देहल, शाहनवाज खान, अवतार सिंह, पंकज, मनजीत, गौरव, राजन धीमान, अभिषेक, अमित, अरुण सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे। बंगाणा खंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी अविनाश शर्मा ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का समापन 15 जनवरी को होगा। समापन अवसर पर प्रदेश सरकार में ग्रामीण, पंचायती राज, पशुपालन, मत्स्य विभाग के मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App