स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन नवाजे

By: Jan 24th, 2018 12:02 am

अंबाला में उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने आजाद हिंद फौज के सैनिकों की पत्नियों को दिया सम्मान

अंबाला— नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने जिला अधिकारियों के साथ माडल टाउन अंबाला शहर में आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रमेश चंद्र तलवाड़ की धर्मपत्नी 87 वर्षीय निर्मला देवी और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पृथी लाल अग्रवाल की धर्मपत्नी 92 वर्षीय सुशीला देवी को हरियाणा सरकार की ओर से सम्मान पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि रमेश चंद्र तलवाड और पृथी लाल अग्रवाल जैसे हजारों स्वतंत्रता सैनानियों के लंबे संघर्ष के बाद देश को आजादी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि उनके इस संघर्ष को पूरा देश नमन करता है। इस मौके पर उपायुक्त के साथ एडीसी आरण्केण् सिंह, एसडीएम सुभाष चंद्र सिहाग, टीआर गौतम, अमित पंवार, कैलाश तलवाड, दिनेश तलवाड, राकेश, राजीव, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इन परिवारों के अतिरिक्त मंगलवार को सिटी मैजिस्ट्रेट वीरेंद्र सिंह सहरावत ने दानीपुर निवासी स्वर्गीय छज्जूराम की धर्मपत्नी विद्या देवी, एसडीएम सत्येंद्र सिवाच ने अंबाला शहर निवासी स्वर्गीय चुन्नी लाल मदान की धर्मपन्नी कृष्णावंती और स्वर्गीय पूर्णचंद शर्मा की धर्मपत्नी दयावंती को हरियाणा सरकार की ओर से सम्मान पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। एसडीएम अंबाला छावनी सुभाष चंद्र सिहाग ने हरिचंद की धर्मपत्नी पार्वती को, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह ने चमन सिंह प्रेम की धर्मपत्नी शशिप्रेम और सूरज सिंह की धर्मपत्नी जीत कौर को हरियाणा सरकार की ओर से सम्मान प्रदान किया। तहसीलदार अंबाला छावनी राजेश पूनिया ने गांव शाहपुर में स्वर्गीय अजमेर सिंह की धर्मपत्नी सुरजीत कौर, एसडीएम नारायणगढ़ मोनिका गुप्ता ने अकबरपुर निवासी फकीर सिंह की धर्मपत्नी शील कौर, तहसीलदार नारायणगढ़ राजीव अरोड़ा ने गांव भूरेवाला निवासी फग्गू राम की धर्मपत्नी लीलावती, बीडीपीओ नारायणगढ़ ने गांव कोडवाखुर्द निवासी ज्ञान सिंह की पत्नी करतार कौर, एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार ने गांव शेरपुर सुलखनी निवासी गिरधारी लाल की धर्मपत्नी शांतिरानी को हरियाणा सरकार की ओर से सम्मान पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App