स्वारघाट के कुटैहला में पांच लोग झुलसे

By: Jan 24th, 2018 12:01 am

स्वारघाट— उपमंडल स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत कुटैहला के गांव धारभरथा में धर्म शांति अनुष्ठान के दौरान खाना तैयार करते समय तवे के तेल में आग लगने से  पांच लोगों के झुलसने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस हादसे में झुलसने वालों में चार लोग विजय कुमार, विजेंद्र सिंह, सतीश और निक्का राम गांव धारभरथा के है, जबकि एक युवक विक्रम सिंह गांव डडराणा का है। ये सभी लोग धारभरथा में धर्मशांति अनुष्ठान के दौरान मालपूड़े बनाने का काम कर थे कि तेल में अचानक आग पकड़ ली जिसकी चपेट में पांच लोग आ गए। इन पांचो  को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा केंद्र लाया गया है जहां से तीन लोगों विजय कुमार, विजेंद्र सिंह और निक्का राम  की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें एफआरयु नालागढ़ रैफर किया। उपरोक्त बुरी तरह से झुलसे तीनों लोगों को पीएचसी स्वारघाट की 108 एंबुलेंस के माध्यम से  एफआरयू नालागढ़ ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दो घायलों विजय पाल और विजेंद्र सिंह को एडमिट कर लिया है जबकि निक्का राम को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।  विजय कुमार और विजेंद्र सिंह के  मुंह, हाथ और पैर बुरी तरह से झुलसे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App