हटली स्कूल में सजे कार्यक्रम

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

बंगाणा –  ग्रामीण विकास, पंचायतरीराज, पशु तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मुहैया करवाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंेने कहा कि गत पांच वर्षों के दौरान प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सख्यात्मक वृद्धि पर जोर देने से सरकारी क्षेत्र में शिक्षा का स्तर कमजोर हुआ है, जिसे सुधारने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार हरसंभव कदम उठाएगी। उन्होंेने कहा कि पिछली सरकार द्वारा अंधाधुंध शिक्षण संस्थान खोलने से जहां अध्यापकों सहित आधारभूत ढ़ांचे की भारी कमी के चलते बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ, जिसे वर्तमान सरकार दरुस्त करने में हरसंभव कदम उठाएगी। वीरेंद्र कंवर  शनिवार को बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली के वार्षिक पारितोषिक विरतण समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकार द्वारा जहां सरकारी क्षेत्र में स्कूलों से लेकर कॉलेजों तक शिक्षण संस्थानों में अंधाधुंध बढ़ौतरी की लेकिन दूसरी तरफ उतनी ही तेजी के साथ बच्चों की संख्या में कमी देखी गई है। उन्होेंने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार जहां सरकारी क्षेत्र में गुणात्मक शिक्षा मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है तो वहीं लोगों को बेहतर प्रशासनिक एवं अन्य सरकारी सेवाएं व सुविधाएं मिले इसके लिए भी कृतसंकल्प है। वीरेंद्र कंवर ने अध्यापकों से भी अपने दायित्वों एवं कर्त्तव्यों का पूरी निष्ठा, त्याग, समर्पण एवं इमानदारी की भावना के साथ निर्वहन करने का आहवान किया ताकि बच्चें को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके। इस अवसर पर एसडीएम संजीव कुमार, उप-निदेशक उच्च शिक्षा भूप सिंह, कुटलैहड भाजपा मंडलाध्यक्ष मनोहर लाल, रा%य महिला आयोग की सदस्य इंदुबाला आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App