हरमनप्रीत कप्तान

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

द. अफ्रीका के साथ पांच मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज 13 फरवरी से 

मुंबई— स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए मिताली राज की जगह कप्तान बनाया गया है। मिताली पिछले वर्ष इंग्लैंड में हुए आईसीसी महिला विश्वकप के फाइनल तक पहुंचने वाली भारतीय टीम की कप्तान थीं। भारत को द. अफ्रीका के 13 फरवरी से शुरू होने वाले ट््वेंटी-20 दौरे में पांच मैच खेलने हैं, जिसके लिए कप्तानी हरमनप्रीत को सौंपी गई है, जिन्होंने विश्वकप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की मैच विजयी पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में मिताली भी शामिल है। सीरीज का पहला मैच 13 फरवरी को पोचेफस्ट्रूम में, दूसरा 16 फरवरी को ईस्ट लंदन में, तीसरा 18 फरवरी को जोहांसबर्ग में, चौथा 21 फरवरी को सेंचुरियन में और पांचवां 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।

भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णामूर्ति, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तान्या भाटिया(विकेटकीपर), नुजहत प्रवीन, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकर और राधा यादव


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App