हादसों का शनिवार : 32 की मौत

By: Jan 14th, 2018 12:02 am

देश के कई हिस्सों में आग; हवा, पानी, धरती और आसमान से बरसी मौत

नई दिल्ली— देश की कई जगहों पर लोहड़ी पर्व शनिवार को खुशबू लेकर आया, वहीं बड़े हादसों से कई हिस्सों में मातम छा गया। शनिवार सुबह से शाम तक एक के बाद एक हादसे हुए, जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बात अहम रही कि शनिवार को काल सृष्टि के पांच तत्त्वों आग, हवा, पानी, धरती और आसमान के जरिए लोगों पर झपटा। जानकारी के मुताबिक मुंबई में हेलिकॉप्टर क्रैश होने से चार की मौत के अलावा देश भर में कई हादसे हुए। तीन हादसे महाराष्ट्र में हुए। महाराष्ट्र के पालघर जिला में 40 स्कूली बच्चों को लेकर जा रही नाव शनिवार को समुद्र में पलट गई। अभी तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है और 32 को बचाया जा चुका है। बाकी लोगों का अभी पता नहीं है और बचाव कार्य जारी है। यह घटना पालघर के दहानू में समुद्री तट से दो नॉटिकल माइल्स की दूरी पर हुई। दूसरा हादसा भी महाराष्ट्र के ही सांगली जिला में हुआ, जिसमें एक जीप और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। इनमें से पांच पहलवान थे, जो स्थानीय स्तर पर हुई एक कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। उधर, गुजरात के राजकोट में एक धार्मिक आश्रम में लगी आग में तीन छात्राओं की जलकर मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा बच्चे झुलस गए। वहीं, राजस्थान के जयपुर के विद्याधरनगर में एक घर में सिलेंडर में हुए ब्लास्ट में घर में सो रहे पांच लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर कर्नाटक में हासन के करेकेरे के पास शनिवार को हुई बस दुर्घटना में आठ लोग मारे गए हैं, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। कर्नाटक राज्य परिवहन की यह बस सड़क किनारे एक झील में गिर गई थी। उधर, हैदराबाद में शनिवार सुबह जुबली हिल एरिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई।

* महाराष्ट्र के पालघर के 40 बच्चों से भरी नाव पलटी, चार की जान गई

* महाराष्ट्र के ही सांगली में सड़क हादसे में पांच पहलवानों समेत छह काल का ग्रास

* गुजरात के राजकोट में एक धार्मिक आश्रम में लगी आग, तीन छात्राओं की जलकर मौत

* राजस्थान के जयपुर में सिलेंडर फटा, पांच जिंदगियां लील गया

* कर्नाटक के हासन में बस झील में गिरी आठ की डूबने से गई जान

* हैदराबाद में जुबली हिल एरिया के पास दुर्घटनाग्रस्त कार में सवारों की मौत

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App