100 प्रतिशत एफडीआई देश के लिए होगा घातक

By: Jan 13th, 2018 12:04 am

एकल ब्रांड खुदरा कारोबार पर भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने घेरी मोदी सरकार

नई दिल्ली— एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी देने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई नियमों को और उदार बनाने की अपनी ही पार्टी की केंद्र सरकार की घोषणा को देश के लिए घातक बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने इस पर पूरी तरह से अपने रुख को पलट दिया है। किसान संघर्ष समिति नरसिंहपुर द्वारा आयोजित एक संवाददता सम्मेलन में श्री सिन्हा ने कहा कि भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए खुदरा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई का घोर विरोध किया, लेकिन केंद्र में सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने अब इसे लागू कर दिया है। यह एफडीआई देश के लिए घातक है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App