11 आईएएस, 91 एचएएस अफसर ट्रांसफर

By: Jan 17th, 2018 12:05 am

जयराम सरकार ने मंगलवार देर रात बदले बड़े अधिकारी, कई एसडीएम भी इधर से उधर

शिमला— हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार रात बडे़ पैमाने पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 11 आईएएस और 91 एचएएस अधिकारी शामिल हैं। आईएएस अधिकारियों में से संदीप कदम धर्मशाला नगर निगम के कमिश्नर लगाए गए हैं, जबकि हंसराज चौहान को निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। देवा श्वेता बानिक को एसडीएम सुंदरनगर से अतिरिक्त उपायुक्त एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए शिमला तैनात किया गया है। आईएएस अधिकारी राघव शर्मा को अतिरिक्त उपायुक्त एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए मंडी तैनात किया गया है। कृतिका कुलहारी को अतिरिक्त उपायुक्त एवं प्रोजेक्ट डायरेक्ट डीआरडीए चंबा तैनात किया गया है। हेमराज बैरवा को अतिरिक्त उपायुक्त एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए ऊना लगाया गया है, जबकि आदित्य नेगी सिरमौर में इसी पद पर तैनात किए गए हैं। आशुतोष गर्ग को एसडीएम सोलन लगाया गया है, जबकि अपूर्व देवगन को एसडीएम अंब लगाया गया है। मुकेश रेपास्वाल ठियोग के एसडीएम होंगे, जबकि प्रियंका वर्मा बिलासपुर की एसडीएम बनाई गई हैं। इसके अतिरिक्त एचएएस अधिकारियों के भी बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं, जिनमें राजेश्वर गोयल टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक होंगे। राकेश शर्मा-ढ्ढढ्ढढ्ढ शिमल में विजिलेंस-कम-एक्स-आफिसियो स्पेशल सेक्रेटरी तैनात किए गए हैं। अश्वनी कुमार शर्मा को एचआरटीसी शिमला में कार्यकारी निदेशक लगाया गया है, जबकि यशपाल शर्मा प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी में कंट्रोलर का कार्यभार देखेंगे। हरबंस सिंह ब्रासकोन शिमला में दक्षिण जोन के एडिशनल एक्साइज एंड टेक्सेशन कमिश्नर लगाए गए हैं, जबकि रीमा कश्यप अब हिमफेड शिमला में मैनेजिंग डायरेक्टर होंगी। शुभकर्ण सिंह सुंदरनगर में तकनीकी शिक्षा निदेशक लगाए गए हैं, जबकि सुमित खेमटा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार देखेंगे। विजय कुमार-ढ्ढ को चंबा के करियां प्रोजेक्ट में भू-अधिग्रहण अधिकारी लगाया गया है, जबकि सुनील शर्मा एसएडी एवं जीएडी के अतिरिक्त सचिव तैनात किए गए हैं। कैप्टन राजेंद्र सिंह राठौर को मिल्कफेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है, जबकि बलवीर ठाकुर धर्मशाला में सहकारी सभाओं के अतिरिक्त रजिस्ट्रार होंगे। घनश्याम चंद को एचपी एडमिनिस्टे्रटिव ट्रब्यूनल शिमला में रजिस्ट्रार का कार्यभार सौंपा गया है, जबकि प्रभात चंद-ढ्ढ हमीरपुर में आरटीओ तैनात किए गए हैं। डा. तनुजा जोशी अब सिविल सप्लाई कारपोरेशन की कार्यकारी निदेशक होंगी, जबकि सुखदेव सिंह पंचायती राज विभाग में अतिरिक्त निदेशक होंगे। आशीष कुमार कोहली को सर्वशिक्षा अभियान में स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर लगाया गया है, वहीं वीरेंद्र शर्मा ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त निदेशक होंगे। एचएएस अधिकारी अक्षय सूद को कुल्लू डीआरडीए में जिला मजिस्टे्रट लगाया गया है, जबकि श्रवण कुमार सरकाघाट के एसडीएम होंगे। प्रशांत देष्टा एसडीएम नालागढ़, डा. विक्रम महाजन रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय, अश्वनी कुमार एसडीएम बल्ह, कृष्ण कुमार शर्मा सिविल सप्लाई में अतिरिक्त निदेशक, संदीप सूद असिस्टेंट कमिश्नर धर्मशाला, शिव कृष्ण एसडीएम शाहपुर, राजकृष्ण सहायक आयुक्त मंडी, पंकज शर्मा-ढ्ढ एसडीएम पालमपुर, राहुल चौहान एसडीएम सुंदरनगर, प्रशांत सरकेक संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त, अमित मेहरा एसडीएम जोगिंद्रनगर, ज्ञान सागर नेगी संयुक्त सचिव शहरी विकास, विनय मोदी सहायक आयुक्त ऊना, एकता कापटा राज्य सूचना आयोग में सचिव, दीप्ति मंढोतरा एसडीएम चंबा व डा. सोनिया ठाकुर संयुक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त बच्चन सिंह एसडीएम भटियात, कृष्ण चंद आरटीओ मंडी, संजीव कुमार एसडीएम बंगाणा, संजय कुमार धीमान आरटीओ कांगड़ा, ताशी संडूप सचिव राज्य चुनाव आयोग, दिले राम एसडीएम नादौन, मलोक सिंह असिस्टेंट सेटलमेंट आफिसर कांगड़ा, डा. सुरेश चंद जसवाल आरटीओ कुल्लू, सुरेंद्र मोहन सानी कंज्यूमर डिसप्यूट्स रिड्रेसल कमीशन शिमला में रजिस्ट्रार, अश्वनी कुमार सूद एसडीएम जयसिंहपुर, बलवान चंद एसडीएम स्वारघाट, डा. मदन कुमार एसडीएम मंडी, डा. हरीश गज्जू सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, मणिराम भारद्वाज एसडीएम बंजार, धनवीर ठाकुर एसडीएम देहरा, शिल्पी बियाकटा सहायक आयुक्त सोलन, जगन ठाकुर जिला पर्यटन विकास अधिकारी कांगड़ा, सुरजीत सिंह एसडीएम धर्मपुर (मंडी), डा. मुरारी लाल एसडीएम डलहौजी, छवि नांटा एसडीएम अर्की, श्रीमती ईशा सहायक आयुक्त शिमला, विकास शुक्ला एसडीएम बैजनाथ, बाबू राम शर्मा एसडीएम रोहडू, सुरेंद्र मोहन एसडीएम जंजैहली, नरेश कुमार वर्मा एसडीएम राजगढ़, विजय कुमार-ढ्ढढ्ढ सहायक आयुक्त हमीरपुर, नीरज कुमारी चांदला एसडीएम शिमला, अनिल कुमार भारद्वाज एसडीएम सलूणी, गौरव महाजन एसडीएम इंदौरा, जीवन नेगी एसडीएम काजा, विवेक शर्मा एसडीएम नाहन, संजय कुमार एसडीएम धीरा, शिव मोहन सिंह सैणी एसडीएम संगड़ाह, अनिल कुमार शर्मा मुख्यमंत्री के उपसचिव, नरेश कुमार सहायक आयुक्त धर्मशाला नगर निगम, सुरेंद्र पाल जसवाल सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल सोलन, कविता ठाकुर सहायक आयुक्त (लीव रिजर्व) बिलासपुर, मनमोहन सिंह सहायक आयुक्त घुमारवीं, मनीष कुमार सोनी सहायक आयुक्त सुजानपुर टीहरा, सुश्री पूनम सहायक आयुक्त नारकंडा शिमला व हर्ष अमरेंद्र सिंह सहायक आयुक्त सुलाह लगाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App