14 व्यापारियों की सिक्योरिटी जब्त

By: Jan 10th, 2018 12:05 am

 मंडी — मंडी जिला के 14 व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग के डिपो में नियमित सप्लाई न करना महंगा पड़ा है, जबकि कुछ उचित मूल्य की दुकानें धारक मनमर्जी से बंद कर रहे थे। इसके चलते जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी द्वारा 14 व्यापारिक प्रतिष्ठानों से 40500 रुपए प्रतिभूति राशि के रूप में वसूल किए गए। इनमें 14 व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चार आटा मील, चार नागरिक आपूर्ति निगम के थोक केंद्र,  एक किराना व्यापारी व पांच उचित मूल्य की दुकानें शामिल हैं । इनमें चार मिल मालिकों द्वारा समय पर गंदम आटा सप्लाई नहीं किए जाने के कारण उनकी प्रतिभूति राशि जब्त की गई है, जबकि निगम के थोक गोदाम प्रभारी द्वारा कम गुणवत्ता वाली दालें बेचे जाने के कारण उनकी प्रतिभूति राशि जब्त की गई है, वहीं पांच उचित मूल्य के दुकानधारकों द्वारा बिना कारण व बिना सूचना के उचित मूल्य की दुकानें बंद रखने के कारण उनके खिलाफ  कार्रवाई की गई है। उन्होंने सभी मिल मालिकों को निर्देश दिए कि वे समय पर गंदम आटे की आपूर्ति थोक गोदामों को सुनिश्चित करें। थोक गोदाम प्रभारियों को भी निर्देश दिए कि जब भी गंदम आटे की गाड़ी मिल से उनके पास आती है तो उसे तुरंत अपने गोदाम में खाली करें, ताकि समय रहते आटे की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। थोक गोदाम प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे सप्लायर से दालों एवं अन्य वस्तुओं की खेप प्राप्त करते वक्त चौकस रहे तथा अच्छी गुणवत्ता का सामान प्राप्त करें, ताकि उपभोक्ताओं को अच्छी किस्म की वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा सकें। विभाग ने उचित मूल्य की दुकानधारकों को भी निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन उचित मूल्य की दुकानों को खुला रखें, ताकि उपभोक्ताओं को खाद्यान्न प्राप्त करने में असुविधा न हो और यदि किसी कारणवश उन्हें उचित मूल्य की दुकान बंद रखनी भी पड़ती है तो इसकी सूचना विभाग के निरीक्षक को दें तथा उचित मूल्य की दुकानों के सूचना पट्ट पर भी दुकान बंद रखनें संबंधी सूचना प्रदर्शित करें ताकि उपभोक्ता उचित मूल्य  में अनावश्यक रूप से विक्रेता का इंतजार न करता रहे।

क्या कहते हैं अधिकारी

इस बारे में जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता (डीएफएससी) मंडी मिलाप शांडिल का कहना है कि जिला के 14 व्यापारिक प्रतिष्ठान नियमित रूप से कार्य नहीं कर रहे थे। इसके चलते विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 40500 रुपए प्रतिभूति राशि वसूली गई है। उन्होंने बताया कि नियमों की अवहेलना करने को कतई बक्शा नहीं जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App