26 जनवरी की परेड में सेना प्रमुख को एस्कॉर्ट करेगी हिमाचली बेटी

By: Jan 23rd, 2018 12:07 am

रामपुर बुशहर— हिमाचल की बेटी आरती नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) परेड में सेना प्रमुख बिपिन रावत को एस्कॉर्ट करेंगी। एनसीसी कैडेट आरती हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आउटर सिराज क्षेत्र के दलाश गांव से संबंध रखती हैं और मौजूदा समय में रामपुर कालेज में बीए अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं। यह पहला मौका है, जब हिमाचल के एक छोटे से गांव की बेटी सेना प्रमुख को एस्कॉर्ट करेगी। छोटे से गांव की बेटी का गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेना व सेना प्रमुख को एस्कॉर्ट करने पर रामपुर सहित दलाश गांव में खुशी की लहर है। रामपुर कालेज के सहायक सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट संदीप ठाकुर का कहना है कि आरती काफी मेहनती हैं और अपने तय लक्ष्य को हासिल करना उसका मकसद रहता है। जब वह गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने के लिए चयनित हुईं, तब से ही काफी उत्साहित थीं और अपनी बेहतरीन कोशिशों से आरती ने यह मुकाम हासिल किया है। ठाकुर ने कहा कि रामपुर से नौ कैडेट्स का चयन दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया था, जिसमें से केवल एक कैडेट आरती ही जगह बना पाई। उसकी इस कड़ी मेहनत पर 3 एचपी कंपनी कर्नल आरके शर्मा ने भी बधाई दी है। श्री शर्मा ने कहा कि आरती योग्य कैडेट हैं और मेहनत से वह अपनी अलग पहचान बनाती हैं। यही कारण है कि बड़ी संख्या में दिल्ली में एकत्रित हुए कैडेट्स में से आरती को सेना प्रमुख सहित अन्य गणमान्य लोगों को एस्कॉर्ट करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा कि हिमाचल के छोटे से गांव की बेटी सेना प्रमुख को एस्कॉर्ट करेगी। आरती की इस सफलता से पूरे रामपुर सहित दलाश गांव में खुशी की लहर है। सभी ने आरती को शुभकामनाएं दी हैं।

बचपन से सेना अधिकारी बनने की चाह

आरती का बचपन से ही सेना अधिकारी बनने का सपना है, जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। आरती का कहना है कि सेना अधिकारी बनकर वह देश की सरहदों की रक्षा करेंगी। वह अभी से ही कड़ी मेहनत कर रही हैं, ताकि इस मुकाम तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App