42 सीटर बस में 108 यात्री

By: Jan 23rd, 2018 12:05 am

संगड़ाह – नागरिक उपमंडल संगड़ाह में बसों की भारी कमी के चलते आए दिन क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इलाके की सरकारी व निजी बसों में छत पर यात्री दिखना अथवा ओवरलोडिंग यूं आम बात है, मगर सोमवार को क्षेत्र में चलने वाली निगम की देवना-थनगा बस के संगड़ाह पहुंचने के दौरान इसमें 108 से अधिक यात्री मौजूद होना क्षेत्र में चर्चा में व चिंता का विषय है। प्रातः पौने 10 बजे संगड़ाह पहुंचने वाली उक्त सरकारी बस सोमवार को निर्धारित समय की वजाय साढ़े 10 बजे यहां पहुंची। बस के चालक-परिचालक के अनुसार बस सुबह तकनीकी खराबी के चलते आधा घंटा देरी से स्टार्ट होने तथा संगड़ाह पहुंचने तक इसमें 108 यात्री मौजूद होने के चलते वह लेट हुए। परिवहन निगम द्वारा एक ओर जहां बार-बार घाटे का राग अलापा जाता है, वहीं संगड़ाह जैसी जगहों में चलने वाली बसों में आए दिन क्षमता से दोगुना से अधिक सवारियां होने के बावजूद क्षेत्र में नई बसें न चलाए जाने से लोगों में नाराजगी है। गत पांच वर्षों में क्षेत्र में वाहन हादसों में 101 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें से 48 तीन निजी बस हादसों में जान गवां चुके हैं। इससे पूर्व गत मंगलवार को 117 यात्रियों से भरी देवना-थनगा बस को सुबह डुंगी स्टेशन पर न रोके जाने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक से फोन पर शिकायत की गई तथा इस रूट पर लोकल अथवा इसी इलाके से संबंध रखने वाले चालक न भेजे जाने की मांग की गई। विकास खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों की 72 हजार के करीब आबादी के लिए जहां परिवहन निगम की मात्र डेढ़ दर्जन बसें मौजूद हैं, वहीं निजी बसों की संख्या भी केवल दो दर्जन के करीब ही है। गत वर्ष 22 व 23 अगस्त को डिग्री कालेज संगड़ाह के छात्रों द्वारा सुबह व शाम के समय संगड़ाह-नाहन रोड पर ओवरलोडिंग के चलते बसें न रूकने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया गया था तथा स्थानीय एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद 24 अगस्त से यहां चलने वाली निगम की लोकल बस को छात्रों की डिमांड के अनुसार इस रूट से 15 किलोमीटर आगे दोसड़का तक भेजा जा रहा है। निगम के अड्डा प्रभारी नाहन सुखराम के अनुसार मंगलवार को चालक द्वारा संगड़ाह से पूर्व देवना-थनगा बस के न रोके जाने का कारण इसमें पहले से 117 यात्री होना रहा। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन रशीद मोहम्मद शेख ने कहा कि क्षेत्र में चलने वाली सभी बसों के चालकों को निर्धारित समय पर चलने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल संगड़ाह क्षेत्र में कोई नया रूट स्वीकृत नहीं हो सका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App