70 लाख में हुई थी खाल की डील

By: Jan 23rd, 2018 12:15 am

हाब्बन से तेंदुए की खाल लाकर हरियाणा के युवक को बेचने की थी प्लानिंग

सोलन – प्रदेश से जंगली जानवरों की खाल महंगे रेट पर बाहरी राज्यों में सप्लाई की जा रही है। इस बात का खुलासा रविवार देर रात माल रोड स्थित एक होटल में हो रही डील के दौरान हुआ है। हरियाणा के एक युवक को 70 लाख रुपए में तेंदुए की खाल बेचे जाने की डील हुई थी। बेचने व खरीदने वाले दोनों युवक हरियाणा के थे तथा सिरमौर के हाब्बन क्षेत्र से यह खाल लाई गई थी। वन विभाग व पुलिस द्वारा इस मामले में सिरमौर व हरियाणा के कई क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। रविवार रात को पकड़ी कई तेंदुए की खाल की सूचना वन विभाग को कई दिनों से थी। विभाग को पहले ही सूचना मिल गई थी कि रविवार को देर शाम माल रोड स्थित एक होटल में इस खाल की डील होनी है। वन विभाग ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया था, जिसमें कुल बीस कर्मचारी शामिल थे। इस कार्य के लिए विभाग द्वारा पुलिस की सहायता भी ली गई। पकड़े गए तीन आरोपियों में एक व्यक्ति खरीददार था तथा दूसरा व्यक्ति बेचने वाला। यह तेंदुए की खाल सिरमौर के हाब्बन से यहां लाई गई थी। फिलहाल जांच की जा रही है कि सिरमौर में किस व्यक्ति से कितने पैसों में यह खाल खरीदी गई थी। यह भी जांच की जा रही है हरियाणा का वह कौन व्यक्ति है, जो यह खाल खरीदने के लिए इतनी बड़ी राशि दे रहा था।

पहले भी सामने आ चुके ऐसे कई केस

यह मामला सामने आने के बाद एक बात तो यह है कि प्रदेश से जंगली जानवरों की खाल की तस्करी बाहरी राज्यों में की जा रही है। पहले भी इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं। यही वजह है कि प्रदेश में तेंदुए जैसे जंगली जानवर विलुप्त होने की कगार पर हैं। इस मामले के बाद पुलिस द्वारा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को यह मामला सौंपा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App