80 रुपए में किलो बिक रही मूंगफली

By: Jan 13th, 2018 12:05 am

जवाली— 13 जनवरी को मनाए जाने वाले लोहड़ी के पर्व को लेकर जवाली के बाजारों में काफी चहलकदमी खरीददारों की देखने को मिल रही है। जवाली के बाजारों में लोहड़ी पर्व को गजक, रेवड़ी, मूंगफली इत्यादि पैकेटों में पैक काफी अच्छे लग रहे हैं। लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। जवाली के बाजारों में सुबह से लेकर सायंकालीन तक बाजारों में काफी रौनक रहती है। किराना की दुकानों  पर तो काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। बाजारों में 70 से लेकर 80 रुपए तक एक किलो मूंगफली का पैकेट बिक रहा है तथा 50 से लेकर 100 रुपए की रेवडि़यां का पैकेट बिक रहा है। इसके अलावा गचक भी काफी रोचक डिजाइनों में पैक देखने को मिल रही है। लोहड़ी पर्व को लेकर जमकर खरीददारी हो रही है। लोहड़ी पर्व में लोग तिल-चौली (मूंगफली, रेवड़ी, गुड़, चीनी, चावल, छुआरे, गजक, तिलहन मिलावट) को  बनाते हैं और रात्रि समय में आग जलाकर अर्ध्य देते हैं। तदोपरांत अपने रिश्तेदारों में इसको बांटा जाता है। इसके बाद दूसरे दिन नहाकर खिचड़ी बनाई जाती है और खिचड़ी को दूसरों में बांटा जाता है। लोहड़ी के पर्व को लोग काफी उत्साह के साथ मनाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App