चतेहर क्लब ने जीता फुटबाल मैच

By: Jan 13th, 2018 12:05 am

गगरेट  – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोटा के खेल मैदान में चल रही जिले की प्रतिष्ठित स्टार फुटबाल ट्रॉफी का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। स्टार फुटबाल ट्रॉफी के दूसरे दिन फुटबाल प्रेमियों को कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। स्टार फुटबाल ट्रॉफी के दूसरे दिन उपमंडल औद्योगिक संघ अंब के महासचिव सुरेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए खिलाडि़यों को आपसी भाइचारे के साथ खेलने का संदेश दिया। स्टार फुटबाल ट्रॉफी के दूसरे दिन शुक्रवार को फुटबाल क्लब डब्बाली व फुटबाल क्लब चतेहर के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में चतेहर क्लब ने एक-शून्य से मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। वहीं डीएवी कालेज जालंधर व वाईएफसी क्लब नगनोली के बीच हुए मैच में नगनोली क्लब ने तीन-एक से मैच जीत कर अपने दौर में जगह पक्की कर ली। सागर क्लब  व अंबिका क्लब अंबोटा में हुए मुकाबले में अंबिका क्लब अंबोटा ने एक-शून्य से जीत दर्ज कर ट्रॉफी में अपनी जगह अभी तक बरकरार रखी है। दौलतपुर चौक व शाह क्लब भी अगले दौर में प्रवेश पाने में सफल रहा है। अंबिका क्लब बी व  गगरेट में खेले गए मैच में अंबिका क्लब ने चार-एक से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश पा लिया है। दूसरे दिन का सबसे रोचक मुकाबला चतेहर क्लब व चरुड़ू क्लब के बीच हुआ। दोनों टीमें अपनी जीत पक्की करने के लिए अंतिम क्षण तक एड़ी-चोटी का जोर  लगाती रही लेकिन मैच के अंत तक दोनों टीमें एक-एक स्कोर से बराबर रहीं। हार-जीत का फैसला पेनल्टी शूट आउट से हुआ और इसमें किस्मत ने चरूड़ू क्लब का साथ दिया। स्टार फुटबाल ट्रॉफी का तीसरे दिन का आगाज शहीद भगत सिंह क्लब अ बोटा व भंजाल क्लब में खेले जाने वाले मैच से होगा। दूसरे दिन के मुख्यातिथि सुरेश शर्मा ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए ग्यारह हजार रुपए जबकि दि विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रधान सतीश गोगी ने 5100 रुपए दिए। इस अवसर पर बबल ठाकुर, ठाकुर हरदीप सिंह, डा. राम शर्मा, सतीश गोगी व अजय ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App