अब उद्घाटन समारोह में ‘नो साड़ी’

By: Feb 21st, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— भारतीय ओलंपिक संघ तथा अन्य हितधारकों के साथ चर्चा के बाद एथलीट आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि अब भारतीय महिला एथलीट किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में साड़ी नहीं पहनेंगी। आईओए एथलीट आयोग के चेयरमैन मालव श्रॉफ ने इसकी जानकारी दी। आईओए ने हितधारकों और एथलीट प्रतिनिधियों के साथ मिलकर भारतीय महिला एथलीटों के लिए अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह के परिधान को बदलने का फैसला किया। अब महिला एथलीटों को साड़ी और ब्लेजर के बजाए ब्लेजर और ट्राउजर्स में देखा जाएगा…


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App