अब कंज्यूमर अफेयर्स कोर्स जरूरी

By: Feb 18th, 2018 12:16 am

सभी कालेजों में यूजी डिग्री में छात्रों को पढ़ना होगा विषय, यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को दिए निर्देश

शिमला  – कालेजों में वर्तमान समय में जहां यूजी डिग्री में छात्रों को एन्वायरनमेंट साइंस विषय पढ़ना अनिवार्य किया गया है, उसी तरह अब छात्रों को एक ओर विषय कंज्यूमर अफेयर्स कोर्स भी पढ़ना होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस कोर्स को कालेजों में यूजी डिग्री में शुरू करने के निर्देश विश्वविद्यालयों को जारी कर दिए हैं। इस कोर्स को शुरू करने का उद्देश्य उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को ग्राहकों से जुडे़ अधिकारों की जानकारी देना है। यूजीसी की ओर से जो प्रारूप इस कोर्स को कालेजों में शुरू करने के लिए बनाया गया है, उसमें इस विषय को वैकल्पिक तौर पर डिग्री में शामिल किया जाएगा। यूजी की डिग्री तीन वर्ष की होती है, ऐसे में तीन वर्षों में एक बार छात्र को इस विषय की परीक्षा देनी होगी। आयोग ने एक और जहां विश्वविद्यालयों को इस कोर्स को अपने संबद्ध कालेजों में शुरू करने के निर्देश दिए हैं, वहीं इस कोर्स को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के भी निर्देश जारी किए हैं। आयोग के इन निर्देशों पर अब विश्वविद्यालय और कालेजों को कंज्यूमर प्रोटेक्शन एंड अफेयर्स पर कोर्स शुरू करना होगा। इस कोर्स के लिए पूरा सिलेबस और परीक्षाओं का पैटर्न भी आयोग ने तैयार कर लिया है। इस कोर्स में मॉड्यूल ऑन कंज्यूमर स्टडीज को संस्थाओं के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा। वहीं कंज्यूमर अफेयर्स नाम से एक वैकल्पिक पेपर शुरू किया जाएगा। कोर्स में कंज्यूमर एंड मार्केट्स, एक्सपीरियंसिंग एंड वोइसिंग डिसेटिसिफेक्शन, कंज्यूमर प्रोटेक्शन लॉ इन इंडिया, आर्गेनाइजेशनल सेट अप अंडर कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, ग्रीवीइंस अड्रेसल मैकेनिज्म अंडर दि इंडियन कंज्यूमर प्रोटेक्शन लॉ, लीडिंग केसेज अंडर कोर्ट, रोल ऑफ इंडस्ट्री रेग्युलेटर्स इन कंज्यूमर प्रोटेक्शन, कंटेमपरेरी इश्यू इन कंज्यूमर अफेयर्स, कंज्यूमर मूवमेंट इन इंडिया, क्वालिटी एंड स्टैंडर्डाइजेशन यूजीसी की ओर से शामिल किया गया है।

100 अंकों की होगी परीक्षा

यूजीसी की ओर से कंज्यूमर प्रोटेक्शन एंड अफेयर्स कोर्स के लिए जो सिलेबस तैयार किया गया है, उसके तहत छात्रों को तीन वर्ष में एक बार इस विषय के लिए 100 अंकों की परीक्षा देनी होगी। कोर्स को साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स सहित सभी संकायों के लिए रखा जाएगा। पांच यूनिट में इसका सिलेबस डिजाइन किया गया है। इसमें 65 अलग-अलग टॉपिक शामिल होंगे। परीक्षाओं में इसका 100 अंकों को पेपर संस्थान अपने स्तर पर शुरू करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App