अब नशा माफिया की खैर नहीं

By: Feb 25th, 2018 12:05 am

सुशासन की डगर

नाम        बिंदु सचदेवा

बैच        2006

पद         एसपी

 बीबीएन —एसपी गौरव सिंह के तबादले के बाद महिला आईपीएस अधिकारी रानी बिंदु सचदेवा ने शनिवार को बद्दी के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही एसपी सचदेवा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और क्षेत्र में कानूनव्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने बाबत जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस  जिला के थानों का भी निरीक्षण किया। एसपी बद्दी रानी बिंदु सचदेवा ने कहा कि पुलिस अपना काम पहले की तरह ही करेगी। उन्होंने कार्यभार संभालते ही बद्दी में हुए प्रदर्शन को लेकर पुलिस फोर्स को पूरे दिशा-निर्देश दे रखे थे। पुलिस ने जहां आत्मदाह के मामले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मिसाल पेश की, वहीं प्रदर्शन को शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने में भी अहम भूमिका अदा की।  बद्दी में बतौर एसपी कार्यभार संभालने वाली आईपीएस 2006 बैच की अधिकारी रानी बिंदु सचदेवा पहले भी इस क्षेत्र में बतौर डीएसपी सेवाएं दे चुकी हैं। रानी बिंदु ने 1996 में नालागढ़ में सर्विस ज्वाइन की थी। उसके बाद वह ऊना, बिलासपुर, देहरा में डीएसपी के रूप में, जबकि जिला सिरमौर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। सेकेंड बटालियन धर्मशाला में बिंदु एसपी के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। आईआर छठी बटालियन कोलर व महिला बटालियन बस्सी में भी रानी सचदेवा आईपीएस अधिकारी के रूप में भी बतौर कमांडेंट अपनी सेवाएं दी हैं। नवनियुक्त एसपी बद्दी रानी बिंदु सचदेवा ने शनिवार को कार्यभार संभालने के बाद कहा कि बद्दी में आकर उन्हें घर वापसी जैसा महसूस हो रहा है, क्योंकि मैंने  पहले भी इस क्षेत्र में बतौर डीएसपी सेवाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नियम व कानून तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस का रवैया सख्त रहेगा। नशा माफिया पर नुकेल कसने के अलावा टै्रफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। एसपी ने शनिवार को हुए घटनाक्रम के बाद कहा कि पुलिस बीबीएन की जनता की भावनाओं की कद्र करती है और विश्वास दिलाती है कि पूरी ईमानदारी के साथ कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App