अमरीका में बिना सही जांच नहीं रख सकेंगे बंदूक

By: Feb 21st, 2018 12:04 am

पॉम बीच फ्लोरिडा— किसी को बंदूक रखने की इजाजत देने से पहले उसकी पृष्ठभूमि की बेहतर ढंग से जांच करना जरूरी बन गया है और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका समर्थन किया है। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी। ट्रंप ने रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कॉर्निग से द्विदलीय विधेयक पर बात की है। इस विधेयक में किसी को भी बंदूक खरीदने की इजाजत देने से पहले की जाने वाली जांच प्रक्रिया को सुधारने का प्रस्ताव रखा गया है। इस मामले में ताजा प्रगति फ्लोरिडा के एक स्कूल में बुधवार को हुई गोलीबारी के बाद हुई है। गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के संदिग्ध निकोलस क्रूज स्कूल का पूर्व छात्र था और उसने पिछले साल सात रायफल खरीदी थीं, जबकि 2016 में फ्लोरिडा मेंटल हैल्थ वर्कर्स उनके मानसिक स्वास्थ्य की जांच कर रहे थे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख पर कहा कि अभी चर्चा चल रही है और सुधारों पर विचार चल रहा है। राष्ट्रपति फेडरल बैकग्राउंड चैक सिस्टम को बेहतर बनाए जाने के प्रयासों के प्रति समर्थन भरा रवैया रखते हैं। ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति पद की दौड़ के दौरान बंदूक नियंत्रण का विरोध किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App